आखिरी सच वेबसीरीज: दिल्ली में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की एक साथ आत्महत्या की कहानी ( A Cold blooded murder or Suicide)

आखिरी सच वेबसीरीज

हाल ही में डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुयी आखिरी सच वेबसीरीज दिल्ली में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की एक साथ आत्महत्या की कहानी पर आधारित है। साल 2018 मे दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में एक ही परिवार के 11 लोगों ने एक साथ फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली थी।

इसको एक साथ रिलीज नहीं किया गया है। हर हफ्ते फ्राइडे के दिन इसका एक नया एपिसोड रिलीज किया जायेगा। पहला एपिसोड 25 अगस्त 2023 को रिलीज किया गया है। इस लेख में हम जानेंगे इस आखिरी सच वेबसीरीज के पहले एपिसोड की कहानी।

नामआखिरी सच
टाइपवेबसीरीज
जीनरसस्पेंस क्राइम थ्रिलर
रिलीज25 अगस्त 2023
निर्देशकरॉबी ग्रेवाल
OTT प्लेटफार्मडिज़्नी हॉटस्टार
मुख्य कलाकारतमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी
आखिरी सच वेबसीरीज

Table of Contents

वेबसीरीज के पहले एपिसोड की कहानी।

तड़के सुबह ७ बजे के आसपास का द्रश्य।पुराने दिल्ली के किशन नगर का इलाका। दूध की सप्लाई करने वाली टेम्पो एक पतली सी गली से होते हुए एक दो मंजिला घर के आगे रुकती है। दूधवाला गाड़ी से उतरकर घर के मुख्य द्वार की बेल बजाता है। जब काफी देर तक कोई दरवाजा नहीं खोलता है तो वो पास बैठे हुए अधेड़ उम्र के लोगों से पूछता है। एक अंकल जवाब देते हैं की आदेश को काल कर लो। इस पर दूधवाला बोलता है कि कोई कॉल नहीं रिसीव कर रहा है। इस पर पडोसी अंकल स्वयं उठकर डोरबेल बजाते हैं।

कोई जवाब ना आने पर वो दरवाजे को धक्का देते हैं और दरवाजा उस धक्के से खुल जाता है। अंकल घर के अंदर जाते हैं और देखकर उनकी और दूधवाले की आँखें खुली की खुली रह जातीं हैं। घर के अंदर एक आँगन है और उस आँगन में एक साथ 10 लोगों के शरीर फांसी पर लटके हुए हैं।

आखिरी सच वेबसीरीज

दूसरे द्रश्य में एक हाई प्रोफ़ाइल पब के अंदर एक पार्टी चल रही है। कैमरा एक नौजवान पर फोकस होता है जो अलग अलग लड़कियों के साथ डांस में व्यस्त है।तभी अत्यंक आकर्षक कपड़ों में ग्लैमरस तमन्ना भाटिया की एंट्री होती है और वो काउंटर पर जाकर अपने लिए ड्रिंक का ऑर्डर देती है।

आखिरी सच वेबसीरीज

डांस करता हुआ युवक तमन्ना की ओर बढ़ता है। लड़का, तमन्ना के साथ फ़्लर्ट करने लगता है। बातों बातों तमन्ना उसको बता देती है कि वो लड़का एक बहुत बड़ा फ्रॉड है और हजारों लोगों के साथ क्रेडिट कार्ड फ्रॉड कर चुका है।

आखिरी सच वेबसीरीज

इसको भी देखें
इतिहास रच दिया आर प्रगनानन्द ने। बने शतरंज विश्व कप उपविजेता।
ICC ने बताया विश्व कप के वार्म-अप मैच कहाँ होंगे,आप भी जानिए।
राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार-2023 की घोषणा

दरअसल तमन्ना क्राइम ब्रांच की ऑफिसर है।और एक मिशन के तहत उस लड़के को पकड़ने के लिए ही उस पब में आयी थी। क्राइम ब्रांच के अन्य ऑफिसर भी पब वेटर ड्रेस में आस पास ही उपस्थित थे।इस तरह से तमन्ना का एक मिशन उस लड़के को अरेस्ट करने के साथ ही सफल हो जाता है। उसी समय तमन्ना को उसके बॉस का फोन आता है औरवो उसे किशन नगर में हुए एक असाधारण केस के बारे में बताता है और जल्दी से उस केस को लोकल पुलिस से टेकओवर करने के लिए बोलता है।

जल्दी ही ये खबर सारे मीडिया और टीवी न्यूज में आग की तरह फ़ैल जाती है।

आखिरी सच वेबसीरीज

क्राइम सीन का दृश्य

तमन्ना जब क्राइम सीन पर पहुँचती है वहां का दृश्य देखकर उसके भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सभी डेड बॉडीज के आँखों और मुंह पर पट्टी बंधी हुईं हैं। सभी के हाथ पीछे की तरफ कसकर बंधे हुए हैं। मरने वालों में महिलायें और बच्चे भी शामिल हैं। घर में फोर्स्ड एन्ट्री का कोई चिन्ह नहीं है लेकिन घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ पाया गया। परिवार के एक सदस्य (अभिषेक बनर्जी) का मुंह और आंखें खुली हुयी हैं।

आखिरी सच वेबसीरीज

परिवार की 11वी सदस्य परिवार में सबसे वरिष्ठ सदस्य 71 वर्षीय दादी माँ का शव एक कमरे में फर्श पर पड़ा हुआ है। उनके हाथ, आंख और मुंह पर कोई पट्टी नहीं है। देखने से पता चल रहा है कि मरने से पहले इन्होने काफी संघर्ष किया होगा।

पूछने पर पता चलता है कि परिवार काफी सीधा सादा था। दूध की डेयरी और पेण्ट का कारोबार था। ढूंढ़ने पर कहीं कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ।जमीन पर पांच स्टूल लुढ़के हुए पड़े हैं। प्रथम द्रष्टया ये आत्महत्या नहीं बल्कि सामूहिक हत्या का केस लग रहा है। घर की छत पर एक कुत्ता बंधा हुआ है। पूरे घर में एकमात्र जीवित बचा प्राणी ये कुत्ता ही है।

एक छोटा सा बच्चा किशोर

पुलिस जब क्राइम सीन की जाँच पड़ताल कर रही होती है तभी एक आठ नौ साल का बच्चा क्राइम सीन पर घुसने की कोशिश करता है। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर बताता है कि इस घर में उसका दोस्त पार्थ रहता है , आज उनका मैच है। पुलिसवाला उसे डपटते हुए बताता है कि ये 11 एम्बुलेंस देख रहे हो। परिवार में सभी लोग मर चुके हैं। कोई भी जिन्दा नहीं बचा। लड़का ये सुनकर वहां से चला जाता है।
बाद में ये बच्चा पुलिस स्टेशन भी पहुँचता है। लेकिन पुलिस द्वारा पूछे जाने पर सिर्फ अपना नाम – “किशोर” ही बता पाता है। और डरकर भाग जाता है।

परिवार के सदस्य

स्थानीय पुलिस तमन्ना भाटिया को मरने वाले परिवार के बारे में जानकारी देती है। दादी मां विजया देवी उम्र 71 साल, इनके पति जवाहर सिंह राजावत की मृत्यु 11 साल पहले एक दुर्घटना में पहले ही हो चुकी है। मरने से पहले जवाहर सिंह पुलिस में नौकरी करते थे। जवाहर सिंह और विजया देवी के चार बच्चे थे।

सबसे बड़ा बेटा आदेश, जिसकी उम्र 47 साल थी, दूध की डेयरी का बिजनेस करता था। दूसरा बेटा भुवन उम्र 42 साल , हार्डवेयर की दुकान थी। आदेश की बीबी करुणा उम्र 41 साल। आदेश और करुणा के तीन बच्चे थे – नित्या (उम्र – 20 साल ), मीठी(उम्र – 18 साल ) और अम्बर (उम्र – 14 साल ) । भुवन की पत्नी 38 वर्षीय पूनम। भुवन और पूनम का एक आठ साल का बच्चा था, जिसका नाम था -पार्थ।

तमन्ना भाटियाअन्या (क्राइम ब्रांच ऑफिसर)
अभिषेक बनर्जीभुवन रजावत (जवाहर का छोटा लड़का)
संजीव चोपड़ाजवाहर रजावत
दानिश इकबालआदेश रजावत (जवाहर का बड़ा बेटा)
निशु दीक्षितपूनम (भुवन की पत्नी)
शिविन नारंगअमन (अंशिका का मंगेतर)
कृति विजअंशिका
राहुल बग्गाराघव चौधरी (क्राइम ब्रांच ऑफिसर)
गहना सेठकरुणा
उमर शरीफजयराज
आखिरी सच वेब सीरीज के प्रमुख पात्र

आदेश और भुवन की बहन बबिता (58 )भी इसी परिवार के साथ रहती थी। उसके पति के बारे में पुलिस को अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। बबिता की लड़की अंशिका 33 साल की थी और एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी। घटना से सिर्फ एक हफ्ते पहले ही उसकी सगाई हुई थी। बबिता की एक बहन कविता , जो इस परिवार के साथ नहीं रहती थी। इस वजह से पूरे परिवार की तीन पीढ़ियों में से सिर्फ वो अकेली ही जिन्दा बच गयी थी।

क्राइम ब्रांच की पूछताछ

1 . कविता ने बताया कि हफ्ते भर पहले ही अंशिका की सगाई हुयी थी। तब सारा परिवार एक साथ इकठ्ठा हुआ था। सगाई समारोह काफी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ था। इसी दौरान आदेश ने मिठाई बिजनेस शुरू करने प्लान के बारे में बताया था। परिवार की किसी के भी साथ कोई लड़ाई झगड़ा या मनमुटाव नहीं था। किशन नगर में रहते हुए 10 साल से ज्यादा हो गए थे। परिवार के साथ आखिरी बार बात कल शाम को ही हुयी थी।3.

2. पड़ोसी के अनुसार परिवार का व्यवहार सबके साथ बहुत अच्छा था। किसी के साथ कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं थी। वो लोग मिठाई का नया धंधा भी शुरू करने वाले थे।जिस घर में रह रहे थे वो किराये का था और उसको खरीदने का विचार भी चल रहा था।

tamannna3

3. अंशिका के मंगेतर अमन ने पूछताछ में बताया कि वो दोनों एक दूसरे को लगभग 6 -7 महीने से जानते थे। शादी अरेंज्ड मैरिज ही थी। अंशिका से कल ही फ़ोन पर बात हुयी थी। अमन के जवाब देने के तरीके और बॉडी लेंगुएज से लग रहा था कि वो घबराया हुआ है और कुछ छुपा रहा है।

आखिरी सच वेबसीरीज सीजन एक का पहला एपिसोड इधर देखें

बातों बातों में जल्दी ही वो काफी उत्तेजित हो भी जाता है। तमन्ना ने सुबह क्राइम सीन पर भी अमन को देखा था। पूछने पर अमन ने बताया कि सुबह वो ऑफिस जा रहा था तभी उसकी माँ ने फोन करके इस घटना के बारे में बताया था। लगभग 9.15 बजे माँ का फोन आने पर वो क्राइम सीन पर गया था।अमन के असामान्य व्यवहार देखकर तमन्ना एक पुलिस वाले को उसका फोन रिकॉर्ड निकालने और उस पर नजर रखने को बोलती है।

4. आदेश की डेयरी में दूध की सप्लाई करने वाला दूधवाला बताता है कि कुछ दिन पहले उसने दो अनजान लोगों को आदेश को धमकाते हुए देखा था। वो दोनों लोग आदेश के गले में चाकू अड़ाकर धमका रहे थे। दूधवाले ने बताया कि सामने आने पर वो उन दोनों को पहचान सकता है।

अमन और अंशिका का असामान्य रिश्ता

फ्लेशबैक में दिखाया जाता है कि अमन एक हेवी ड्रग अडिक्ट है। इस बात का पता अंशिका को चल जाता है और वो अमन पर काफी गुस्सा होती है। दोनों में कहासुनी हो जाती है। अंशिका अमन की माँ के बारे में और अमन अंशिका के पिता के बारे में भला बुरा कहते हैं। अंशिका का कुछ डार्क पास्ट है जिसकी वजह से अमन की मां अंशिका को पसंद नहीं करती है।

अंशिका के पिता का भी पिछले 20 सालों से कोई पता नहीं है कि वो घर छोड़कर कहाँ चले गए हैं। अमन बोलता है कि अंशिका के पापा सगाई में आएंगे या नहीं। क्या उनको पता भी है कि उनकी एक बेटी भी है ? इस बात पर अंशिका अमन के गाल पर एक जोरदार तमाचा जड़ देती है।

सीसीटीवी से मिला एक क्लू

CCTV रिकॉर्डिंग को देखने से पता चलता है कि रात को लगभग डेढ़ बजे एक बाइक आकर राजावत परिवार के घर के बाहर रूकती है। हेलमेट पहने हुए एक बाइक सवार उतरता है और घर की बेल बजाता है। बाइक सवार की पीठ पर एक बैग भी है। दरवाजा खुलने से पहले ही रिकॉर्डिंग बंद हो जाती है। तमन्ना के पूछने पर पुलिसकर्मी बताता है कि उस एरिया की अचानक लाइट चली गयी थी। CCTV के साथ कोई बैटरी या यूपीएस कनेक्ट नहीं है इसलिए पॉवरकट होते ही कैमेरा भी बंद हो गया। तमन्ना CCTV रिकॉर्डिंग को और साफ़ करने के लिए बोलती है जिससे बाइक का नंबर पता लगाया जा सके।

अब आगे क्या होगा ?

क्राइम ब्रांच की जांच में अभी तक कोई मजबूत तथ्य हाथ में नहीं आया है।घटनास्थल और मर्डर के तरीके को देखकर ये अंदाज लगाया जा रहा है कि ये कोई बदले की भावना से की गयी वारदात है। मरने वालों की संख्या को देखकर ये अंदाज लगाया गया है कि मारने वाला भी कोई एक ना होकर एक समूह (गैंग) हो सकता है। हत्या की वजह का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है और कोई सुराग भी हाथ नहीं लगा है।

अमन को ये पता चल गया है कि पुलिस उस पर नजर रख रही है। उसके फ़ोन का काल रिकॉर्ड आना अभी बाकी है, जिससे कुछ अनजाने राज सामने आ सकते हैं।

आदेश को चाकू से धमकाने वाले दो लोग कौन हैं ? और इसका क्या राज है ? क्या पूरे परिवार की हत्या से इस घटना का कोई सम्बन्ध है ?

Abhishek Banerjee in Aakhri Sach

CCTV में दिखाई देने वाला बाइक सवार कौन है और इतनी रात को यहाँ क्या कर रहा है ?

CCTV की रिकॉर्डिंग अचानक बंद होने का कारण क्या पॉवर कट है या फिर कोई साजिश ?

इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आखिरी सच वेबसीरीज का दूसरा भाग अवश्य देखिए डिज्नी हॉटस्टार पर।

आखिरी सच वेबसीरीज के पहले एपिसोड से सम्बंधित कुछ तथ्य :

आखिरी सच वेबसीरीज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है ?

डिज्नी हॉटस्टार पर।

आखिरी सच वेबसीरीज क्या फ्री में देख सकते हैं ?

नहीं , इसको देखने के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

आखिरी सच वेबसीरीज का अगला एपिसोड कब रिलीज होगा ?

आखिरी सच वेबसीरीज का नया एपिसोड हर शुक्रवार के दिन रिलीज होता है।

आखिरी सच वेबसीरीज में हीरोइन कौन हैं ?

तमन्ना भाटिया आखिरी सच वेबसीरीज की हीरोइन हैं , इन्होने क्राइम ब्रांच की इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर का रोल किया है।

आखिरी सच वेबसीरीज कब रिलीज हुई है ?

आखिरी सच वेबसीरीज का पहला एपिसोड 25 अगस्त 2023 को रिलीज हुआ है।

क्या मैं आखिरी सच वेबसीरीज को यूट्यूब पर देख सकता हूँ?

नहीं सिर्फ डिज्नी हॉटस्टार पर।

क्या आखिरी सच वेबसीरीज सत्य घटना पर आधारित है ?

आखिरी सच वेबसीरीज दिल्ली (2018) में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की एक साथ आत्महत्या की कहानी पर आधारित है।

आखिरी सच वेबसीरीज में कितने लोगों की हत्या की जाँच होती है ?

11

आखिरी सच वेबसीरीज किस भाषा में है ?

आखिरी सच वेबसीरीज हिंदी समेत कुल सात भाषाओँ में रिलीज की गयी है ?

आखिरी सच वेबसीरीज हिंदी के अलावा और किस भाषा में है ?

आखिरी सच वेबसीरीज हिंदी के अलावा तेलुगु , तमिल , बंगाली , मलयालम , कन्नड़ और मराठी भाषा में भी देख सकते हैं।

You May Also Like

About the Author: The Indian Life

कॉपीराइट कंटेंट :अगर आपको ये कॉन्टेंट पसंद है और आप इसको कॉपी करके सेव करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना मेल आई डी लिखकर दें.आपको कंटेंट मेल कर दिया जायेगा।