Happy BirthDay- Shahrukh Khan. 58 साल के हो गए हैं किंग खान

Shahrukh Khan

बॉलीवुड के सुपर स्टार किंग खान उर्फ़ शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) उर्फ़ एस आर के आज 58 साल पूरे कर रहे हैं। द इंडियन लाइफ से किंग खान को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस मौके पर आइये हम जानते हैं किंग खान की कुछ उल्लेखनीय फिल्मों के बारे में , जिन्होंने पिछले कई दशकों से हमारा मनोरंजन किया है और फिल्म इंडस्ट्री को एक खास मुकाम तक पहुँचाया है। शाहरुख़ खान की सर्वश्रेष्ठ फिल्में, सबसे बड़ी फिल्में , सबसे महँगी फ़िल्में और सबसे घटिया फिल्में इन सभी के बारे में हम अपनी राय देने की कोशिश करेंगे।

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने अभी तक 90 फिल्मों में काम किया है , जिसमें से 27 में इनका केमियों (अतिथि कलाकार) भूमिका है। 63 फिल्मों में ये मुख्य कलाकार के रूप में हैं।

Table of Contents

शाहरुख़ खान की 10 सुपरहिट फिल्में (Top-10 Superhit Movies of Shahrukh Khan)

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की वो दस सुपरहिट फिल्में जिन्होंने शाहरुख़ खान को किंग खान और बादशाह बना दिया।

दीवाना (1992)
बाजीगर (1993)
डर (1993)
करन अर्जुन (1995)
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे(1995)
कुछ कुछ होता है (1998)
बादशाह (1999)
मोहब्बतें (2000)
कभी ख़ुशी कभी ग़म (2001)
देवदास (2002)

शाहरुख़ खान की 10 पहली फिल्में (First 10 Movies of Shahrukh Khan)

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की दस पहली फिल्में उस समय शाहरुख़ खान सुपर स्टार नहीं बने थे लेकिन अपने काम में संघर्ष कर रहे थे।

दीवाना (1992)- सुपरहिट
चमत्कार(1992)- औसत
राजू बन गया जेंटलमेन (1992)-साधारण
दिल आशना है (1992)- साधारण
माया मेमसाब (1993)-फ्लॉप
किंग अंकल(1993)-फ्लॉप
बाजीगर(1993)-सुपरहिट
डर(1993)-हिट
कभी हाँ कभी ना(1994)-साधारण
अंजाम(1994)-औसत

शाहरुख़ खान की 10 सर्वश्रेष्ठ हीरोइन (Top-10 Actress of Shahrukh Khan)

शाहरुख़ खान के साथ कई हीरोइनों ने काम किया है और बहुत सारी हीरोइनों ने अपने कॅरियर की शुरुआत ही शाहरुख़ के साथ की है। आइये जानते हैं शाहरुख़ की अब तक की सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस के बारे में :

काजोल

शाहरुख़ खान ने सबसे ज्यादा फिल्में दो एक्ट्रेस के साथ की हैं- काजोल और जूही चावला। इन दोनों के साथ शाहरुख़ ने 7-7 फिल्में की हैं। काजोल और शाहरुख़ की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने ज्यादा पसंद किया है , मतलब जिस भी फिल्म दोनों ने काम किया है वो उस फिल्म की सफलता की गारंटी बन गया है। इस वजह से काजोल को पहले नंबर पर रखा गया है। काजोल और शाहरुख़ की फिल्में है :
बाजीगर (1993)
करन अर्जुन (1995)
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (1995)
कुछ कुछ होता है। (1998)
कभी ख़ुशी कभी ग़म (2001)
माय नेम इज खान (2010)
दिलवाले (2015)

जूही चावला

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)ने जूही चावला के साथ भी सात फिल्में की हैं। शाहरुख़ की फिल्म निर्माता कंपनी रेड चिलीज और आई पी एल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में भी इन दोनों की हिस्सेदारी है। जूही और शाहरुख़ की फिल्में इस प्रकार हैं :
राजू बन गया जेंटलमेन (1992)
डर (1993)
राम जाने (1995)
यस बॉस (1997)
वन टू का फोर(2001)
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी (2000)
भूतनाथ (2008)

दीपिका पादुकोण

शाहरुख़ (Shahrukh Khan)और दीपिका ने अब तक 6 फिल्में एक साथ की हैं और सभी सफल रहीं हैं।
ओम शांति ओम (2007)
चेन्नई एक्सप्रेस (2013)
हैप्पी नई ईयर (2014)
ब्रह्मास्त्र (2022)
पठान (2023)
जवान (2023)
इसके अलावा दो फिल्मों ज़ीरो (2018)और बिल्लू बार्बर (2009) में भी इन्होने साथ में काम किया है।

माधुरी दीक्षित

काजोल,जूही और दीपिका के बाद शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)ने सबसे ज्यादा फिल्में माधुरी दीक्षित के साथ की हैं।
अंजाम (1994)
कोयला (1997)
दिल तो पागल है(1997)
हम तुम्हारे हैं सनम (2002)
देवदास (2002)

ऐश्वर्या राय

शाहरुख़ (Shahrukh Khan)ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ कुल तीन फिल्में की हैं जिसमे इन दोनों की मुख्य भूमिका है। इसके अलावा तीन फिल्में अतिथि कलाकार की भूमिका वाली भी हैं।
मोहब्बतें (2000)
जोश (2002)
देवदास (2002)
हम तुम्हारे हैं सनम (अतिथि कलाकार)
शक्ति -द पावर (अतिथि कलाकार)
ए दिल है मुश्किल (अतिथि कलाकार)

रानी मुखर्जी

शाहरुख़ खान(Shahrukh Khan) और रानी मुखर्जी ने अब तक 14 फिल्मों में एक साथ किया है। लेकिन इन दोनों की मुख्य भूमिका वाली फिल्में सिर्फ तीन हैं।
चलते चलते
पहेली
कभी अलविदा न कहना (2006)

Shahrukh khan Rani

तीन फिल्मों में इन दोनों ने एक दूसरे के लिए सह कलाकार का रोल किया है , ये फिल्में हैं – कुछ कुछ होता है , कभी ख़ुशी कभी ग़म और वीर जारा। हे राम फिल्म में इन दोनों ने ही सहायक कलाकार का रोल किया है। रानी मुखर्जी की तीन फिल्मों में शाहरुख़ खान ने केमियो किया है – हर दिल जो प्यार करेगा , साथिया और बॉम्बे टॉकीज। इसी प्रकार शाहरुख़ की तीन फिल्मों में रानी ने भी केमियो किया हुआ है , ये तीन फिल्में हैं – कल हो न हो ,ओम शांति ओम और रब ने बना दी जोड़ी। लक बाय चांस एक ऐसी फिल्म है जिसमे शाहरुख़ और रानी दोनों ने केमियो किया हुआ है।

प्रीती जिंटा

प्रीती जिंटा और शाहरुख़ (Shahrukh Khan)की जोड़ी को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। इन दोनों में एक दूसरे के साथ मुख्य भूमिका में तीन फिल्में की हैं और तीनों ही सुपरहिट साबित हुई हैं।
कल हो ना हो (2003)
वीर जारा (2004)
कभी अलविदा ना कहना (2006)
इसके अलावा और भी बहुत सी फिल्में हैं जिनमे ये दोनों एक साथ नजर आये हैं लेकिन मुख्य कलाकारों की जोड़ी के रूप में नहीं हैं। ओम शांति ओम , रब ने बना दी जोड़ी ,दिल से , हर दिल जो प्यार करेगा और झूम बराबर झूम।

करीना कपूर

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और करीना कपूर खान ने भी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है लेकिन इनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्में है:
अशोका (2001)
रॉ वन (2011)
इसके अलावा इनकी साथ में काम करने वाली फिल्में हैं – कभी ख़ुशी कभी ग़म ,डॉन ,बिल्लू बार्बर ,लक बाय चांस और लाल सिंह चड्ढा।

Shahrukh Khan

प्रियंका चौपड़ा

शाहरुख़ और प्रियंका चोपड़ा ने दो फिल्मों डॉन(2006)और डॉन -2(2011) में एक साथ काम किया है। दोनों ही सुपरहिट रहीं। इसके अलावा इन दोनों ने फिल्म बिल्लू बार्बर के एक गाने में एक साथ काम किया है।

अनुष्का शर्मा

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और अनुष्का ‘शर्मा ने एक साथ चार फिल्में की हैं जिनमे से दो हिट और दो फ्लॉप रहीं हैं। इन दो फ्लॉप फिल्मों की वजह से शाहरुख़ को फिल्मों से पांच साल का लम्बा ब्रेक लेना पड़ा था। ये चार फिल्में हैं :
रब ने बना दी जोड़ी (2008)
जब तक है जान (2012)
जब हैरी मेट सेजल (2017)
ज़ीरो (2018)

शाहरुख़ खान की 10 सबसे बड़ी फिल्में (Top 10 Multi starrer Movies of Shahrukh Khan)

यहाँ पर बड़ी फिल्मों का मतलब है बहुत बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्में जिनमे बहुते सारे बड़े बड़े कलाकारों ने काम किया है।

कभी ख़ुशी कभी ग़म (2001)

फिल्म कभी ख़ुशी कभी ग़म में बहुत सारे बड़े बड़े स्टार थे। इनमे मुख्य नाम हैं – अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऋतिक रोशन , काजोल , करीना कपूर और रानी मुखर्जी।

मोहब्बतें (2002)

इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ अन्य कलाकार थे – अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, उदय चोपड़ा ,जिमी शेरगिल ,जुगल हंसराज , शमिता शैट्टी और प्रीती झिंगयानी।

कभी अलविदा ना कहना (2006)

शाहरुख़ खान के अलावा इस फिल्म के अन्य कलाकार हैं – रानी मुखर्जी , प्रीती जिंटा, अमिताभ बच्चन , अभिषेक बच्चन , अर्जुन रामपाल ,अयान मुखर्जी , किरण खेर और अहसास चन्ना।

जवान (2023)

शाहरुख़ खान स्वयं डबल रोल में ,दीपिका पादुकोण, नयनतारा , विजय सेतुपति , एटली कुमार , प्रियामणि , सनाया मल्होत्रा ,योगी बाबू , रिद्धि डोगरा ,संजय दत्त ,सुनील ग्रोवर और अल्लू अर्जुन।

पठान (2023)

दीपिका पादुकोण ,सलमान खान , जॉन अब्राहम ,मनीष वाधवा ,एकता कौल , डिंपल कपाड़िया ,आशुतोष राणा।

ब्रह्मास्त्र (2022)

अमिताभ बच्चन , रनबीर कपूर , आलिया भट्ट,नागार्जुन , मौनी रॉय ,दीपिका पादुकोण , डिंपल कपाड़िया ,लहार खान , दिव्येंदु , प्रतीक बब्बर ,दीपक तिजोरी।

करन अर्जुन (1995)

काजोल , सलमान खान , ममता कुलकर्णी ,अमरीश पूरी ,राखी , जॉनी लीवर।

हम तुम्हारे हैं सनम (2002)

शाहरुख़ खान , सलमान खान , माधुरी दीक्षित , ऐश्वर्या राय बच्चन।

ओम शांति ओम (2007)

इस फिल्म में बहुत सारे कलाकारों ने केमियो किया था। मुख्य कलाकार थे – शाहरुख़ खान ,दीपिका पादुकोण , श्रेयश तलपड़े ,किरण खेर ,अर्जुन रामपाल।अतिथि भूमिका वाले कलाकार हैं -सलमान खान ,ऋतिक रोशन ,अक्षय कुमार ,सैफ अली खान ,अमिताभ बच्चन ,सतीश शाह, युविका चौधरी ,बिंदु ,करन जौहर ,अभिषेक बच्चन ,ऋषि कपूर ,करीना कपूर ,प्रियंका चोपड़ा ,गौरी खान , काजोल ,अमृता अरोरा , संजय दत्त ,शबाना आजमी , गोविंदा ,धर्मेंद्र ,विद्या बालन ,जीतेन्द्र ,जूही चावला ,बॉबी देओल ,मिथुन चक्रवर्ती ,लारा दत्ता ,रानी मुखर्जी, शिरीष कुंदर , फराह खान , शिल्पा शेट्टी ,रेखा ,यश चोपड़ा ,मलाइका अरोरा ,जायेद खान ,डीनो मोरिया ,सुभाष घई ,करिश्मा कपूर और उर्मिला मातोंडकर।

डॉन (2006)

शाहरुख़ खान, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा,लारा दत्ता,ईशा कोप्पिकर,अर्जुन रामपाल,बोमन ईरानी।

शाहरुख़ खान की 10 सुपरफ्लॉप फिल्में (Top 10 Flop movies of Shahrukh Khan)

शाहरुख़ खान(Shahrukh Khan) की कई फिल्में फ्लॉप भी हुई हैं , जो अपने बजट के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकीं। आइये जानते हैं दस सबसे ख़राब फिल्मों के बारे में :

जीरो (2018)

साल 2018 में रिलीज हुयी इस फिल्म में शाहरुख़ खान ने एक कम हाइट वाले लड़के की भूमिका की थी। जो अतिउत्साही और लापरवाह किस्म का है। इसमें दो दो एक्ट्रेस कैटरीना और अनुष्का के होते हुए भी दर्शकों को ये फिल्म ख़ास पसंद नहीं आयी। लगभग 200 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पायी और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई।

फेन (2017)

2017 की शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)के डबल रोल वाली इस फिल्म में शाहरुख़ ने अपने ही एक फेन का रोल अदा किया था। लेकिन किंग खान के फेन इस बात को हजम नहीं कर पाए और फिल्म फ्लॉप हो गयी।

वन टू का फोर (2001)

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)और जूही चावला की यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी। अपने दोस्त की हत्या का पता लगाने और उसके बच्चो को सम्हालने के चक्कर में शाहरुख़ खान एक अजीबो गरीब स्थिति में फंस जाता है और फिल्म के अंत में एक बड़े अपराधी और पुलिस के सम्बन्ध को उजागर करते हुए अपराध का पर्दाफाश करता है और सारे इल्जामों से मुक्त हो जाता है। यह फिल्म अपने बजट के अनुसार कमाई नहीं कर सकी थी।इस फिल्म के गाने काफी लोकप्रिय हुए थे जैसे कि – “खामोशियाँ गुनगुनाने लगीं “

Shahrukh Khan

माया मेमसाब (1993)

इस फिल्म में माया का रोल दीपा शाही ने किया है जो एक अपने पति से असंतुष्ट होकर एक अय्याश जीवन जीने की तरफ मुड़ जाती है। अंत में एक रहस्यमयी मौत में गायब हो जाती हैं।इस फिल्म को बी ग्रेड फिल्मों की श्रेणी में रखा जा सकता है। इस फिल्म में शाहरुख़ ने सेमी न्यूड बैडरूम के सीन भी किये हैं।

किंग अंकल (1993)

इस फिल्म में मुख्य भूमिका जैकी श्रॉफ की है और शाहरुख़ खान इस फिल्म में जैकी के छोटे भाई हैं। नगमा ने इस फिल्म में एक्ट्रेस का काम किया है। यश फिल्म भी फ्लॉप फिल्मों केटेगरी में हैं।

गुड्डू (1995)

शाहरुख़ खान और मनीषा कोइराला की यह फिल्म भी फ्लॉप रही थी।फिल्म की कहानी में शाहरुख़ और मनीषा प्रेमी हैं और एक एक्सीडेंट में मनीषा की आंखें चली जाती हैं और शाहरुख़ इसके लिए अपने आप को जिम्मेदार मानता है और अपनी आँखें उसे डोनेट करना चाहता है।

त्रिमूर्ति (1995)

इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ साथ जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की भी मुख्य भूमिका थी। तीनों आपस में सगे भाई बने हैं। लगभग 1.1 करोड़ की लगत से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर सकी और सभी कलाकारों के लिए एक बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई।

इसको भी पढ़ें
राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार-2023 की घोषणा; जानिए कौन रहा सर्वश्रेष्ठ

इंग्लिश बाबू देसी मेम (1996)

इस फिल्म में शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)का ट्रिपल रोल था , मतलब शाहरुख़ खान(Shahrukh Khan) ने इस फिल्म में तीन भूमिकाएं अदा की थी। सोनाली बेंद्रे इस फिल्म की हीरोइन थी। यह फिल्म भी बुरी तरह फ्लॉप हो गयी थी।

Shahrukh Khan

ये लम्हे जुदाई के (2004)

शाहरुख़ खान और रवीना टंडन की इस फिल्म में शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)ने एक महत्वकांक्षी गायक की भूमिका निभाई है। रवीना इनके बचपन की दोस्त और प्रेमिका हैं। फिल्म की कहानी में काफी उलझे हुए किरदार हैं। प्यार , कॅरियर , साजिश , हत्या , सस्पेंस बहुत सारे मसाले हैं इस फिल्म में। लेकिन दर्शकों को ये फिल्म पसंद नहीं आई।

ओह डार्लिंग ये है इंडिया (1995)

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)एक्टर बनने के लिए मुंबई आता है और उसकी मुलाकात एक मॉडल दीपा साही से होती है। दोनों को ही एक ऐसी साजिश के बारे में पता चला है जिसमे एक गैंगस्टर अपनी मिलती जुलती शकल का फायदा उठाकर देश के राष्ट्रपति को हटाना चाहता है और देश पर कब्ज़ा करना चाहता है। यह फिल्म भी फ्लॉप रही थी।

You May Also Like

About the Author: The Indian Life

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कॉपीराइट कंटेंट :अगर आपको ये कॉन्टेंट पसंद है और आप इसको कॉपी करके सेव करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना मेल आई डी लिखकर दें.आपको कंटेंट मेल कर दिया जायेगा।

बॉयकॉट हो चुके हैं हैं ये सारे न्यूज एंकर। PM Modi Most Loved Of All World Leaders:Giorgia Meloni भारतीय विश्व सुंदरी 2023 : शिनी शेट्टी शिनी शेट्टी की 10 आकर्षक फोटोज जानिए कौन हैं शिनी शेट्टी।