विराट के शतक सीरीज (Century List) के इस भाग में हम देखेंगे विराट कोहली के एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कैरियर के शतक नंबर 31 से लेकर शतक नंबर 40 तक की जानकारी। विराट के इन दस शतकों में से 6 भारतीय जमीन पर बने और चार दूसरे देशों में। और ये शतक सिर्फ चार टीमों के खिलाफ बने। वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन तीन शतक और न्यूजीलैंड ,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो दो शतक बनाये। आइये देखते हैं इन शतकों की कहानी थोड़ा और करीब से।
विराट कोहली का 31वां शतक (Century List of Virat Kohli-31)
साल 2017 के अंत में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत का दौरा किया। इसमें तीन T20 और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज हुई। इन दोनों सीरीज में भारत विजयी रहा था। भारत ने दोनों सीरीज को 2-1 से जीता था। इस सीरीज के दौरान विराट कोहली ने तीन एकदिवसीय मैचों में 2 शतक लगाए थे।
न्यूजीलैंड और भारत का पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 22 अक्टूबर 2017 को खेला गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 280 रन बनाये। विराट कोहली ने 125 गेंदों पर 121 रन बनाये। इसमें 9 चौके और 2 छक्के भी थे। यह विराट का 31 वां शतक था। भारत का और कोई बल्लेबाज उल्लेखनीय पारी नहीं खेल सका।
जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। 80 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद टॉम लाथम और रॉस टेलर के बीच 200 रनों की साझेदारी ने खेल को न्यूजीलैंड के पक्ष में कर दिया। टेलर ने 100 गेंदों पर 95 रन बनाये , जबकि लाथम ने 102 गेंदों पर 103 रन बनाकर नाबाद रहे। उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। भारत यह मैच 6 विकेट के हार गया था। इसी के साथ न्यूजीलैंड टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई थी।
विराट कोहली का 32वां शतक (Century List of Virat Kohli-32)
भारत न्यजीलैंड सीरीज दूसरा मैच पुणे में हुआ था जिसको भारत ने जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। अब सीरीज जीतने के लिए तीसरा मैच हर हाल में जीतना जरुरी था। इस सीरीज का तीसरा मैच 29 अक्टूबर को कानपूर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 337 रनो का स्कोर बनाया। रोहित शर्मा ने 147 और विराट कोहली ने 113 रन बनाये। यह विराट का 32 वां शतक था।
अपने 32th शतक को पूरा करने के लिए विराट ने 106 गेंदों का सामना किया , 9 चौके और एक छक्का भी लगाया।
जबाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेला और इस मैच को अंतिम ओवर तक रोमांचक बना दिया। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए 15 रनों की जरुरत थी लेकिन बुमराह ने अंतिम ओवर में सिर्फ 8 रन दिए। इस प्रकार भारत यह मैच 6 रन से जीत गया। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच और विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
विराट कोहली का 33वां शतक (Century List of Virat Kohli-33)
साल 2018 की शुरुआत में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया। इस टूर में तीन टेस्ट मैच , तीन टी ट्वेंटी और 6 एकदिवसीय मैचों का प्रोग्राम था। वन डे एवं टी ट्वेंटी की सीरीज भारत ने जबकि टेस्ट सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने जीती थी। इस दौरान विराट ने तीन एकदिवसीय शतक लगाए। विराट कोहली ने अपना 33वां शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 फरवरी 2018 को डरबन में बनाया था। विराट ने इस मैच में 119 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 112 रन बनाये।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाये और भारत को 270 का लक्ष्य दिया। फाफ डुप्लेसिस ने 120 रन बनाये थे। जवाब में भारत की टीम ने 46 वीन ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। भारत ने 6 विकेट से मैच को जीत लिया। विराट कोहली प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे।
विराट कोहली का 34वां शतक (Century List of Virat Kohli-34)
विराट का 34 वां शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी सीरीज के तीसरे मैच में आया था। इस सीरीज का दूसरा मैच लो स्कोरिंग था और दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 118 रन पर आउट हो गयी थी। 7 फरवरी 2018 को केपटाउन में खेले गए तीसरे मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 303 रन बनाये। विराट कोहली ने 159 गेंदों पर 160 रन बनाये। इसमें 12 चौके और दो छक्के थे। विराट अंत तक नॉट आउट रहे थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 179 पर आउट हो गयी। भारत ने इस मैच को 124 रनों से जीता और विराट कोहली फिर से प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे।
विराट कोहली का 35वां शतक (Century List of Virat Kohli-35)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के छटवें और आखिरी मैच में विराट कोहली ने एक और शतक लगाया। 16 फरवरी 2018 को सेंचुरियन में विराट कोहली ने 96 गेंदों पर 129 रन बनाये , जिसमे 19 चौके और दो छक्के शामिल थे। यह विराट कोहली का 35 वां शतक था।इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 205 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने दो विकेट खोकर 33वे ओवर में हासिल कर लिया। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।
विराट के शतक सीरीज के पिछले भाग :
विराट के शतक : भाग 1
विराट के शतक : भाग 2
विराट कोहली का 36वां शतक (Century List of Virat Kohli-36)
अक्टूबर 2018 में वेस्ट इंडीज टीम का भारत दौरा विराट कोहली के लिए काफी फायदेमंद रहा। पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज को भारत ने 3-1 से जीता था। विराट कोहली ने इनमे से तीन मैचों में शतक लगाए थे। विराट ने इस सीरीज में 453 रन बनाये थे और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने गए थे।
सीरीज के पहले मैच में 21 अक्टूबर 2018 को गुवाहाटी में वेस्ट इंडीज ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 322 रन बनाये। सिमरन हेटमेयर ने 78 गेंदों पर 106 रन बनाये। भारत ने इस लक्ष्य को 42वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने नाबाद 152 रन बनाये। रोहित ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और आठ छक्के लगाए। विराट कोहली ने भी इस मैच में शतक लगाया था। विराट ने अपने 36वें शतक में 107 गेंदों को खेलकर 21 चौके और दो छक्के लगाते हुए कुल 140 रन बनाये। भारत ने इस मैच को आठ विकेट से जीता और विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
विराट कोहली का 37वां शतक (Century List of Virat Kohli-37)
24 अक्टूबर 2018 को विशाखापट्नम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में विराट ने अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कैरियर का 37वां शतक लगाया। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच का यह मैच टाई पर समाप्त हुआ था। दोनों ही टीमों ने बराबर 321 रन बनाये थे। वीरता कोहली ने इस मैच में 129 गेंदों पर नाबाद 157 रन बनाये जिसमे 13 चौके और चार छक्के भी थे। विराट को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया था। इस मैच में विराट ने एकदिवसीय कैरियर के दस हज़ार रन भी पूरे किये थे।
विराट कोहली का 38वां शतक (Century List of Virat Kohli-38)
वेस्ट इंडीज के साथ सीरीज का तीसरा मैच 27 अक्टूबर 2018 को पुणे में हुआ था। इस मैच को वेस्ट इंडीज ने जीतकर सीरीज में वापिसी की थी। पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारत 2-0 से आगे थे। इस मैच में वेस्ट इंडीज ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 283 रन बनाये थे। जवाब में पूरी भारतीय टीम 48 वें ओवर में 240 रन बनाकर आउट हो गयी थी। भारत इस मैच को 23 गया था।
इस मैच में विराट कोहली ने 119 गेंदों पर 107 रन बनाये जिसमे 10 चौके और एक छक्का भी था। यह विराट कोहली के केरियर का 38 वां शतक था। विराट का यह शतक भारत को जिता नहीं सका था।
विराट कोहली का 39वां शतक (Century List of Virat Kohli-39)
2018/19 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने आस्ट्रेलिया के साथ तीन टी ट्वेन्टी ,तीन वनडे और चार टेस्ट खेले। वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से और टेस्ट सीरीज भी भारत ने 2-1 से जीती थी। टी ट्वेंटी सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वन डे मैच में 15 जनवरी 2019 को एडिलेड में विराट कोहली ने अपने एकदिवसीय केरियर का 39 वां शतक बनाया था। विराट कोहली ने 112 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाकर कुल 104 रन बनाये थे। विराट इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच भी रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 298 रन का बड़ा स्कोर बनाया और भारत को 299 का लक्ष्य दिया जिसे भारत ने चार गेंदें शेष रहते चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस तरीके से भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शॉन मार्श ने भारत की तरफ से विराट कोहली ने शतक लगाए थे।तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के कॅरियर का यह पहला मैच था। सिराज वर्तमान ने आई सी सी रैंकिंग में एकदिवसीय मैचों के नंबर एक गेंदबाज हैं।
विराट कोहली का 40वां शतक (Century List of Virat Kohli-40)
आस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के बाद भारत की ख़ुशी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। सिर्फ एक महीने बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत का टूर किया और सारा हिसाब बराबर कर दिया। आस्ट्रेलिया ने दो टी ट्वेंटी मैचों की सीरीज में भारत को 2-0 से और पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से घर में ही हरा दिया था। इस सीरीज के दूसरे वनडे मैच में नागपुर में 5 मार्च 2019 के दिन विराट कोहली ने अपने कैरियर का 40 वां शतक बनाया। इस मैच में विराट ने 120 गेंदों पर 116 रन बनाये , जिसमे 10 चौके भी शामिल थे। विराट को इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच भी घोषित किया गया था।
1 Comment