विराट के शतक सीरीज का 5वां भाग [ King Kohli Making New World Record After God Of Cricket ]

King Kohli

विराट के शतक सीरीज के इस भाग में हम देखेंगे किंग कोहली (King Kohli) के शतक नंबर 40 से आगे का बेहतरीन सफर। इस दौरान विराट कोहली ने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े और नए रिकॉर्ड कायम किये। विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।2023 एशिया कप में पकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक। 2023 का विश्वकप और उसमे पकिस्तान के खिलाफ विराट की शानदार पारी। विराट का 49 वां (49th Century of Virat Kohli) और विश्व का नया रिकॉर्ड पचासवां एकदिवसीय शतक , ये सब शामिल है इस भाग में।

विराट कोहली का 41 वां शतक (41st Century of King Kohli)

विराट कोहली ने अपना 41 वां एकदिवसीय शतक (41st Century of King Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में 8 मार्च 2019 को बनाया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 313 रन बनाये थे। आस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 104 और आरोन फिंच में 93 रन बनाये थे। जवाब में भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 95 गेंदों पर 123 रन बनाये जिसमे 16 चौके और 1 छक्का शामिल था।

विराट के अलावा कोई और अन्य बल्लेबाज अच्छा नहीं खेल पाया। इस वजह से भारत की पूरी टीम 48.2 ओवर्स में 281 रन बनाकर आउट हो गई। भारत इस मैच को 21 रन से हार गया।

King Kohli

विराट कोहली का 42 वां शतक (42nd Century of King Kohli)

विराट ने अपने एकदिवसीय कैरियर का 42 वां शतक (42nd Century of King Kohli)वेस्ट इंडीज के खिलाफ 11 अगस्त 2019 को पोर्ट ऑफ़ स्पेन में बनाया था। विराट ने 125 गेंदों पर 120 रन बनाये , इसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल था। भारत ने सात विकेट पर 279 रन बनाये। जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम 210 रन पर आल आउट हो गयी। भारत ने इस मैच को 59 (डी/एल मेथड ) रन से जीत लिया। विराट को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था।

King Kohli

विराट कोहली का 43 वां शतक (43th Century of King Kohli)

विराट कोहली ने अपना 43 वां एकदिवसीय शतक (43th Century of King Kohli) वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में 14 अगस्त 2019 को बनाया था। इस मैच में विराट कोहली ने 99 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 114 रन बनाये और अंत तक आउट नहीं हुए। वेस्ट इंडीज ने पहले खेलते हुए इस मैच में 240 रन बनाये थे। बारिश की वजह से यह मैच 50 की बजाये 35 ओवर्स का ही था। डी एल मेथड के हिसाब से भारत को 35 ओवर्स में 256 रन का लक्ष्य दिया गया था। भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीता था। वेस्ट इंडीज के इस दौरे के दौरान India ने क्लीन स्वीप किया था।

King Kohli

विराट कोहली का 44 वां शतक (44th Century of King Kohli)

विराट कोहली का 44 वां एकदिवसीय शतक 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में आया था। इस मैच के मुख्य हीरो ईशान किशन थे जिन्होंने इस मैच में शानदार 210 रन बनाये थे। लेकिन विराट कोहली का शतक भी उतना ही महत्वपूर्ण था क्यूंकि ये लगभग 3.5 साल के अंतर के बाद बना था। इस मैच में विराट ने 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 91 गेंदों पर 113 रन बनाये। भारत ने यह मैच 227 रनों के विशाल अंतर से जीता था।

44

विराट कोहली का 45 वां शतक (45th Century of King Kohli)

विराट कोहली ने अपना 45 वां शतक श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी 2023 को गुवाहाटी में बनाया था। इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 373 रन बनाये। विराट कोहली ने सर्वाधिक 113 रन बनाये। 87 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से विराट इ यह रन बनाये। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 83 और शुभमन गिल ने भी 70 रन बनाये।

जवाब में श्रीलंका की टीम आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी। भारत ने यह मैच 67 रनों से जीत लिया। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

इस सीरीज के अन्य भाग :
विराट के शतक भाग -1
विराट के शतक भाग -2
विराट के शतक भाग -3
विराट के शतक भाग -4

विराट कोहली का 46 वां शतक (46th Century of King Kohli)

विराट ने 46 वां शतक श्रीलंका के खिलाफ 15 जनवरी 2023 को बनाया था। यह मैच तिरुअनंतपुरम में खेला गया था। इस मैच में विराट ने 110 गेंदों पर आतिशी पारी खेलते हुए कुल 166 नाबाद रन बनाये जिसमे 13 चौके और आठ छक्के शामिल थे। भारत ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 317 रनों से हराया था। इस मैच में विराट के साथ शुभमन गिल ने भी शतक बनाया था , गिल ने 116 रन बनाये थे। भारत द्वारा दिए गए 391 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर्स में 73 रन बनाकर आल आउट हो गई थी। विराट कोहली इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने गए थे।

image 2

विराट कोहली का 47 वां शतक (47th Century of King Kohli)

विराट कोहली ने अपना 47वां शतक पाकिस्तान के खिलाफ कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 10 सितम्बर 2023 को एशिया कप के दौरान बनाया था। इस मैच में कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाये थे जिसमे शामिल हैं – 9 चौके और 3 छक्के। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत के सभी बल्लेबाजों ने जबरजस्त बेटिंग की। ओपनर शुभमन गिल (56) और रोहित शर्मा (58) ने अर्धशतक बनाये। इसके बाद विराट कोहली (122*) और के एल राहुल (not out 111) ने शतकीय पारियां खेलीं। भारत ने कुल दो विकेट पर 356 रन बनाये।

जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर्स में 128 रन बनाकरआल आउट हो गयी। कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए। भारत इस मैच को रनों से जीत गया और विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

विराट कोहली का 48 वां शतक (48th Century of King Kohli)

विराट कोहली का 48 वां शतक विश्वकप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में आया।एकदिवसीय विश्वकप 2023 में विराट की तरफ से यह पहला शतक था।19 अक्टूबर 2023 को पुणे में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 256 रन बनाये। जवाब में भारत ने 42 वे ओवर में तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे।

इस मैच में एक मजेदार वाकया हुआ। 41 ओवर के बाद भारत को यह मैच जीतने के लिए सिर्फ दो रन की जरुरत थी। विराट कोहली 97 के स्कोर पर थे और उनको ही स्ट्राइक लेना था। विराट को शतक बनाने के लिए तीन रनों की जरुरत थी। 42 वें ओवर में गेंदबाजी करने आये नसूम शाह ने अपनी पहली गेंद लेग स्टम्प के बाहर डाल दी। अम्पयर रिचर्ड केटलबोरो ने इसको इग्नोर कर दिया और वाइड नहीं दिया। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर विराट ने अपना शतक भी पूरा किया और भारत को जीत दिला दी।

विराट कोहली का 49 वां शतक (49th Century of King Kohli)

विराट कोहली ने अपना 49 वां शतक 5 नवम्बर 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में बनाया। यह शतक विश्वकप 2023 के दौरान दूसरा शतक था। विश्वकप के इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में पांच विकेट पर 326 रन बनाये थे। विराट कोहली ने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाये जिसमे 10 चौके भी थे।

इस मैच की मजेदार बात यह थी कि भारत ने अपने पहले दस ओवर में जितने रन बनाये थे , उतने रन पूरी दक्षिण अफ्रीका की टीम मिलकर पूरे मैच में नहीं बना सकी थी। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर्स में 83 रन बनाकर आउट गयी थी।रविंद्र जडेजा शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे। प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड विराट कोहली को दिया गया था।

विराट कोहली का 50 वां शतक (50th Century of King Kohli)

विराट कोहली ने अपना पचासवां एकदिवसीय शतक न्यजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर 2023 के दिन बनाया था। यह एकदिवसीय विश्वकप का पहला सेमीफाइनल था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाये। न्यूजीलैंड की टीम 327 रन बनाकर आल आउट हो गयी। भारत ने 70 रनों से यह मैच जीतकर फ़ाइनल ने प्रवेश किया जहाँ पर उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

विराट कोहली (King Kohli) ने इस मैच में 113 गेंदों पर 117 रन बनाये थे। इस दौरान विराट ने 9 चौके और दो छक्के लगाए थे। इसी के साथ ही विराट कोहली एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाडी बन गए। सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक बनाये थे। विराट ने सचिन को तोड़ दिया।

You May Also Like

About the Author: The Indian Life

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कॉपीराइट कंटेंट :अगर आपको ये कॉन्टेंट पसंद है और आप इसको कॉपी करके सेव करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना मेल आई डी लिखकर दें.आपको कंटेंट मेल कर दिया जायेगा।