ब्लू आधार कार्ड (Blue Adhar Card) , आधार कार्ड का ही एक प्रकार है जिसकी कुछ अलग विशेषताएं होती हैं। इस कार्ड को भी आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI द्वारा जारी किया जाता है। इस लेख में हम जानेंगे ब्लू आधार कार्ड के बारे में वो सारी जानकारी जो एक सामान्य व्यक्ति के लिए जानना जरुरी है जैसे कि ब्लू आधार कार्ड क्या होता है। इसके क्या फायदे हैं। इसको कौन उपयोग कर सकता है और ब्लू आधार कार्ड बनवाने की सम्पूर्ण जानकारी आसान हिंदी भाषा में। इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी जरुरत पड़ने पर नीले कलर का ब्लू आधार कार्ड आसानी से बिना किसी समस्या के बनवा सकते हैं।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आपको ब्लू आधार कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य जानकारी की आवश्यकता महसूस हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में सन्देश भेजकर हमें अवगत अवश्य कराएं। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि आपको सभी जरुरी और आधिकारिक जानकारी उपलब्ध कराएं।
ब्लू आधार कार्ड क्या है ? (What is Blue Adhar Card)
ब्लू आधार कार्ड बच्चों का (नवजात शिशु से लेकर पंद्रह साल की उम्र वाले बच्चों के लिए )आधार कार्ड है। सामान्य आधार कार्ड की तरह यह भी पूर्ण रूप से आधिकारिक और मान्य आधार कार्ड होता है। इसको UADAI द्वारा ही जारी किया जाता है और इसमें भी बारह अंको का यूनिक आधार नंबर होता है।
यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा बच्चों के (नवजात शिशु से लेकर पंद्रह साल की उम्र वाले बच्चों के लिए ) लिए जारी किये जाने वाले आधार कार्ड को ब्लू आधार कार्ड कहते हैं। इसका रंग नीला होने की वजह से इसको ये नाम दिया गया है। ब्लू आधार कार्ड का दूसरा नाम बाल आधार कार्ड (Children Adhar Card) भी है। सामान्य तौर पर नवजात बच्चों (New Born babies ) के लिए ब्लू आधार कार्ड जारी किया जाता है। नवजात बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए जिन कागजातों की जरुरत होती है वो हैं – अस्पताल से जारी किया गया डिस्चार्ज लेटर और बच्चे के माता पिता के आधार कार्ड।
ब्लू आधार कार्ड का क्या उपयोग है ? (What are Uses of Blue Adhar Card)
ब्लू आधार कार्ड बच्चों के आईडेंटिफिकेशन के लिए उसी प्रकार से उपयोगी है जिस प्रकार से सामान्य आधार कार्ड एक वयस्क इंसान के लिए है। इसका उपयोग बच्चे के स्कूल में एडमिशन , किसी सुविधा के उपभोग और बैंक खाता खुलवाने में किया जा सकता है।
सामान्य आधार कार्ड और ब्लू आधार कार्ड में अंतर (Difference in Normal Adhar Card and Blue Adhar Card)
ब्लू आधार कार्ड और सामान्य आधार कार्ड में प्रमुख अंतर इस प्रकार से हैं :
ब्लू आधार कार्ड को 15 वर्ष की उम्र तक के बच्चे उपयोग कर सकते हैं , जबकि सामान्य आधार कार्ड को 15 वर्ष के अधिक आयु के बच्चे और वयस्क इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्लू आधार कार्ड को हर पांच साल में नवीनीकरण करवाना आवश्यक है , जबकि सामान्य आधार कार्ड को नवीनीकरण की आवश्यकता नहीं होती।
ब्लू आधार कार्ड 15 वर्ष की उम्र के बाद समाप्त हो जाता है , (सामान्य आधार कार्ड में बदल जाता है ) जबकि सामान्य आधार कार्ड व्यक्ति के जीवनपर्यन्त तक रहता है।
ब्लू आधार कार्ड को सामान्य आधार कार्ड में बदला जा सकता है , जबकि सामान्य आधार कार्ड को ब्लू आधार कार्ड में नहीं बदला जा सकता।
आधार कार्ड से सम्बंधित और जानकारी के लिए हमारा ये आर्टिकल भी अवश्य पढ़ें।
घर बैठे PVC आधार कार्ड कैसे बनवाएं।
ब्लू आधार कार्ड की वैधता Validity of Blue Adhar Card
ब्लू आधार कार्ड (Blue Adhar Card)पांच साल के लिए वैध है। हर पांच साल के बाद इसका नवीनीकरण करना आवश्यक है। बच्चे की उम्र 15 वर्ष हो जाने के बाद ब्लू की जगह सामान्य आधार कार्ड प्रदान कर दिया जाता है। इसके बदले में कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
ब्लू आधार कार्ड की सीमाएं (Limitations of Blue Adhar Card)
ब्लू आधार कार्ड (Blue Adhar Card) की कुछ सीमाएं भी हैं जो इस प्रकार हैं :
ब्लू आधार कार्ड (Blue Adhar Card) को 15 वर्ष से अधिक उम्र का भारतीय व्यक्ति उपयोग नहीं कर सकता है।
ब्लू आधार कार्ड (Blue Adhar Card) सिर्फ 15 वर्ष तक की उम्र के लिए ही वैध है।
एक बार जारी होने के बाद इस आधार कार्ड को हर पांच वर्ष में नवीनीकरण करवाना आवश्यक है।
हर पांच वर्ष के अंतराल में इस कार्ड में बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करवाना आवश्यक है।
नवजात बच्चे के आधार कार्ड के लिए उसकी बायोमेट्रिक जानकारी देना अवश्य नहीं है।
ब्लू आधार कार्ड कैसे बनवाएं ? (How to get Blue Adhar Card)
ब्लू आधार कार्ड बनवाने की पूरी विधि आसान हिंदी भाषा में इस प्रकार से है :
सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाएँ। और नीचे दिए गए विकल्प “आधार कार्ड प्राप्त करें” पर क्लिक करें।
अब नया आधार कार्ड बनवाने के लिए नामांकन केंद्र का स्लॉट बुक करना होगा इसलिए अब आपको दूसरा विकल्प चुनना होगा , इसमें आप “नियुक्ति बुक करें” पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुल जायेगा , इसमें आपको आधार सेवा केंद्र का चयन करना होगा , अपने ग्राम या शहर के आधार पर आप दी गयी लिस्ट में से अपना निकटतम आधार केंद्र का चयन करें।
इसके बाद बच्चे की जरुरी जानकारी दर्ज़ करें। माता,पिता, अभिभावक की जानकारी और फोन नंबर दर्ज़ करें। अन्य जरुरी जानकारी जैसे की निवास स्थान का पता , माता पिता का आधार कार्ड और ओटीपी दर्ज़ करें।
अपनी सुविधा के अनुसार आधार केंद्र जाने का दिन और समय का चयन करें।
अब अपने चयनित दिन और समय के अनुसार आधार सेवा केंद्र पर बच्चे को लेकर जाएँ , साथ में सभी जरुरी दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाणपत्र , अस्पताल की डिस्चार्ज स्लिप और एड्रेस प्रूफ साथ लेकर जाएँ।
आधार केंद्र पर बच्चे की फोटो ले जायेगी और माता पिता के आधार नंबर से उनको लिंक कर दिया जायेगा।
आधार केंद्र की समस्त प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक एक्नॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा। अब आप घर वापिस जा सकते हैं।
इस पूरी प्रक्रिया में आधार केंद्र पर अधिकतम दस से पंद्रह मिनिट का समय लगेगा।
नामांकन के 60 दिनों के अंदर आपके बच्चे का ब्लू आधार कार्ड आपके घर के पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा भेज दिया जाएगा।
आधार कार्ड बनवाने का शुल्क : (Blue Adhar Card Fee)
आधार कार्ड बनवाने के विभिन्न शुल्क इस प्रकार से हैं :
0 से लेकर सात साल तक की उम्र के बच्चों के लिए आधार कार्ड निःशुल्क बनाया जाता है , इसके लिए कोई शुल्क नहीं ले जाती है।
7 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाने और आधार नामांकन का शुल्क 100 रुपये है।
15 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए आधार नामांकन का कोई शुल्क नहीं है। इनके लिए आधार कार्ड निःशुल्क बनवाया जा सकता है।
17 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा।
इस सारी जानकारी को आसानी से समझने के लिए नीचे एक तालिका में दिया जा रहा है।
बच्चे की उम्र | आधार नामांकन शुल्क |
0-7 वर्ष | 00 |
7-15 वर्ष | INR 100 |
15-17 वर्ष | 00 |
17 वर्ष से अधिक | INR 100 |
इसके अलावा बने बनाये आधार कार्ड में अपडेट के भी शुल्क हैं जो इस प्रकार हैं :
बायोमेट्रिक डाटा अपडेट का शुल्क : 100 रुपये।
डेमोग्राफिक जानकारी जैसे निवास स्थान में परिवर्तन का अपडेट करने का शुल्क : 50 रुपये।
इ-आधार डाऊनलोड और उसके रंगीन प्रिंटआउट का शुल्क : 30 रुपये।
डॉक्युमेंट अपडेट का शुल्क : 50 रुपये।
घर से ही आधार एनरोलमेंट करवाने का शुल्क : 700 रुपये।
ब्लू आधार कार्ड (Blue Adhar Card)को कौन जारी करता है ?
ब्लू आधार कार्ड को UADAI जारी करता है।
क्या ब्लू आधार कार्ड (Blue Adhar Card) को घर पर बैठे-बैठे बनवाया जा सकता है ?
जी हाँ , ब्लू आधार कार्ड के लिए घर से ही नामांकन करवाया जा सकता है , UIDAI द्वारा अधिकृत एजेंसी की टीम घर पर आकर डेटा एकत्र करेगी और नामांकन दर्ज़ करेगी। इसके लिए 700 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।