रश्मिका मंदाना का एक वायरल वीडियो (Fake Video of Rashmika) पिछले हफ्ते इंटरनेट की सुर्खिया बना रहा। बाद में रश्मिका ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते बताया कि यह एक फेक वीडियो है और रश्मिका का असली वीडियो नहीं है। कहा जा रहा है कि इस वीडियो को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की फेस चेंज तकनीक द्वारा बनाया गया था। सभी प्रमुख बॉलीवुड कलाकारों ने इस तरकी से वीडियो बनाकर वायरल करने वालों की निंदा की और इन पर क़ानूनी कार्यवाही की मांग की। यह फेक वीडियो केस क्या है, यह वायरल क्यों हुआ , इसको कैसे बनाया गया आदि जानकारी हम जानेगें इसी लेख में।
क्या है पूरा मामला
दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दिख रहा है कि एक लड़की बोल्ड कपडे पहने हुए एक लिफ्ट के अंदर प्रवेश करती हैं। इस लड़की का चेहरा रश्मिका मंदाना से हूबहू मिलता जुलता है और पहली नजर में देखकर कोई नहीं बता सकता कि रश्मिका ही है या कोई और। देखने से पता चलता है कि यह वीडियो अश्लील है।
रश्मिका ने ट्वीट करके बताया कि वीडियो उनका नहीं है और वो इससे काफी दुखी हैं उनके मुताबिक दिस इज सो स्केरी ! इसके बाद सभी प्रमुख कलाकारों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गयी। अमिताभ बच्चन ने रिप्लाई में ट्वीट किया कि इसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाना चाहिए। विजय देवराकोण्डा ने कहा कि इसको बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
सरकार ने भी इसपर तुरंत एक्शन लिया और एक एडवायजरी जारी करके बताया की इस तरह से किसी कलाकार की इमेज ख़राब करने वाले को सजा और जुर्माने से दण्डित किया जाएगा।
AI कैसे काम करता है
इस वीडियो में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से चेहरे को बदला गया है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस उर्फ़ AI एक स्मार्ट तकनीक है जिसको निर्देश देकर मनचाहा काम करवाया जा सकता है। चैट जीपीटी , गूगल बार्ड और ग्रोक आदि AI के ही टूल हैं। लेकिन ये सिर्फ टेक्स्ट पर काम , इसी प्रकार AI का उपयोग करके इमेज और वीडियो पर भी काम किया जा सकता है। आइये देखते हैं AI तकनीक के कुछ साधारण उदाहरण
AI के द्वारा टेक्स्टजनरेटेड मटेरियल (AI Generated Text)
यह AI तकनीक का पहला सबसे आसान उपयोग है। तकनीक में आप कोई टेक्स्ट मटेरियल AI के द्वारा लिखवा सकते हैं। जैसे कि आपने लिखा – ग्लोबल वार्मिंग क्या है तो AI इंटरनेट से ग्लोबल वार्मिंग से सम्बंधित जानकारी उठाकर आपके सामने ला देगा। ग्लोबल वार्मिंग क्या है? यह कैसे होता है ?, इसके क्या नुक्सान हैं ? इसको कैसे कम किया जा सकता है ? ये सारी जानकारी आपके सामने होगी। कई बड़ी बड़ी कंपनियों ने इसका उपयोग करके चैटबॉट बना दिए हैं जहाँ पर आम जनता इनका प्रयोग कर सकती है। चैट जीपीटी एक ऐसा ही AI आधारित चैटबॉट है।
AI के द्वारा इमेज बनाना (Image Processing via AI)
AI इमेज को भी बना सकता है , दिए गए निर्देशों के अनुसार। AI अपना डाटा इंटरनेट से ही उठाता है और फिर उसको प्रोसेस करता है। मन लीजिए किसी ने इमेज प्रोसेसिंग में ऐसा निर्देश दिया – “एक ऐसा फोटो बनाओ जिसमे फलां हीरोइन बिना कपड़ों के पोज दे रही है।” अब AI उस हीरोइन का डाटा अपने डाटाबेस और इंटरनेट से लेगा , उसको हेरोइन की फोटो मिल जाएगी , अब AI इंटरनेट की मदद से यह भी जानता है क़ि बिना कपड़ों का क्या मतलब होता है , बस वो आपको इमेज तैयार करके दे देगा।
अभी हमारे देश में पब्लिकली इस तरह के टूल उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन कुछ देशों में यह शुरू हो चुका है। चाइना बेस्ड वेब ब्राउज़र बिंग इस तरह की सर्विस ऑफर कर रहा है जिसमे आप सिर्फ कुछ निर्देश टाइप करके अपने मनचाही फोटो बनवा सकते हैं।
Deep Fake Video- AI आधारित वीडियो का निर्माण
टेक्स्ट और इमेज की ही भांति AI को निर्देश देकर अपने मुताबिक वीडियो भी बनाया जा सकता है। सिर्फ AI टूल को आदेश देना होगा क़ि इस तरीके का वीडियो बनाओ। यह इंटरनेट से आपके निर्देशों से मिलता जुलता वीडियो खोजेगा और फिर निर्देशित हस्ती/ कलाकार के चेहरे को उसमे फिट करके प्रस्तुत कर देगा। अभी तक किसी तकनीकी कंपनी ने ऐसा टूल पब्लिक के लिए ओपन नहीं किया है , लेकिन डेवेलपर्स एक प्रोग्राम तैयार करके इसको खुद बना सकते हैं। क्यूंकि AI आधारित लैब्स प्रयोगों के लिए आम जनता के लिए ओपन हैं। उदाहरण के लिए AI प्लेग्राउंड का इस्तेमाल करके कोई भी अपने मन मुताबिक टूल बना सकता है।
निपटने की तैयारी (How to Avoid)
अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी में AI के मिसयूज की आशंका पहले से ही है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इससे निपटने के उपायों पर चर्चा करने के लिए एक शिखर सम्मलेन अभी अभी लन्दन में सम्पन्न हुआ है , जिसके बारे में और ज्यादा जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जायेगी : AI के संभावित खतरों से निपटने की तैयारी : Global AI Summit
कौन हैं रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना एक बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं। बॉलीवुड में फिल्म पुष्पा के बाद इनको ज्यादा लोग जानने लगे हैं। साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इनका काफी नाम हैं और इन्होने बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं।
रश्मिका मंदाना का फेक वायरल वीडियो [Fake Video of Rashmika]
इस वीडियो में दिखाया गया है कि रश्मिका एक लिफ्ट के अंदर प्रवेश करती हैं और लिफ्ट में कड़ी हो जाती है। वीडियो में चेहरे और हाव भाव से लगता है कि ये रश्मिका मंदाना ही है। लेकिन असल में इस वीडियो में रश्मिका का चेहरा लगाया गया है। बाद में ओरिजिनल वीडियो का भी पता चल गया। जिसको मॉडिफाई करके इसके फेक वीडियो को बनाया गया था। ओरिजिनल वीडियो मॉडल ज़ारा पटेल का है और किसी ने उसी वीडियो में ज़ारा पटेल का चेहरा बदलकर रश्मिका का चेहरा लगा दिया था।
क्या यह पब्लिसिटी स्टंट है ? (Is Fake Video of Rashmika a Publicity Stunt ?)
इस सम्भावना से भी पूरी तरह इंकार नहीं किया जा सकता कि यह एक पब्लिसिटी स्टंट हो। हो सकता है अपने फायदे के लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े किसी सदस्य ने जानबूझकर पहले वीडियो बनाया फिर उसको वायरल किया और इस मामले को तूल दिया हो। इसके पीछे कई कारण हैं जो इस सम्भावना को बल देते हैं :
बॉलीवुड कलाकारों ने पहले भी ऐसा कई बार किया है जब उनकी फील रिलीज होने से ठीक पहले किसी विवाद को फैलाया गया या फिर कोई सनसनीखेज खुलासा किया गया जिससे ज्यादातर लोग उन पर ध्यान दें।
रश्मिका की फिल्म “एनीमल” बॉलीवुड कलाकार रणबीर कपूर के साथ जल्द ही रिलीज होने वाली है , हो सकता है उसी के लिए हवा बनायीं जा रही हो।
वीडियो में ऐसा कुछ खास नहीं है जो आपत्तिजनक हो। फिल्म कलाकारों के लिए इस तरह से सीन देना आम बात है। इससे ज्यादा आपतिजनक सीन तो रश्मिका की कई फिल्मों में मिल जायेंगे उदाहरण के लिए फिल्म पुष्पा द राइजिंग का सामी सामी वाला सांग।
इस तरह के आप्पतिजनक फोटो और वीडियो के लिए पहले से कानून बने हुए हैं तो सीधे पुलिस में कम्प्लेन करने के बजाय सोशल मीडिया पर खुद ही इस वीडियो का प्रचार क्यों किया