[Virat Centuries : Unstoppable ] विराट सेंचुरीज :पार्ट 3

Virat Centuries

विराट सेंचुरीज (virat Centuries)की इस तीसरी क़िस्त में हम देखेंगे विराट कोहली के शतक नंबर 21 से लेकर शतक नंबर 30 तक की कहानी। इस क़िस्त में शामिल है विश्वकप 2015 जिसमे भारत लगातार सात मैच जीतकर सेमीफाइनल तक पहुंचा था लेकिन दुर्भाग्यवश सेमीफाइनल में यह सफर ख़तम हो गया था।

विराट कोहली का 21वां शतक (Virat Centuries 21)

Milestone21st century of Virat Kohli
Date16/09/2014
PlaceRanchi (India)
AgainstSrilanka
Runs (Balls)139* (126)
ResultIndia Won
Virat Centuries

साल 2014 में मुख्य श्रीलंका टीम के भारत दौरे के दौरान , विराट कोहली ने अपना 21वां शतक पूरा किया, इस सीरीज को भारत ने 5-0 से जीता था। भारत और श्रीलंका की इस द्विपक्षीय पांच वनडे मैचों की सीरीज के दौरान पांचवे मैच में एक ऐसा मौका आया जब दोनों टीमों के कप्तानों ने शतक लगाया। भारत इस समय पहले से ही सीरीज जीत चुका था। भारत के कप्तान विराट कोहली ने 139 रन बनाए और श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने भी 139 रन बनाए। दोनों टीम के कप्तानों ने बराबर बराबर रन बनाए थे।

virat centuries

श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 286 रन का स्कोर बनाया। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 49 में ओवर में ही 288 रन बनाकर इस मैच को तीन विकेट से जीत लिया था। श्रीलंका सीरीज को पांच शून्य से हार गई थी। पुरस्कार समारोह के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को दिया गया था ।यह मैच 16 नवम्बर 2014 को रांची में खेला गया था। विराट कोहली ने 126 गेंदों पर १२ चौके और तीन छक्कों की मदद से 139* रन बनाये थे।

विराट कोहली का 22वां शतक

Milestone22nd Century of Virat Kohli
Date15/02/2015
PlaceAdelade
AgainstPakistan
Runs (Balls)107 (126)
ResultIndia Won
Virat Centuries

विराट कोहली का 22 वां शतक विश्व कप 2015 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ आया था। विश्व कप के पूल बी के चौथे मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धरित 50 ओवर में 300 रन बनाये थे। शिखर धवन ने 73 रन बनाए और सुरेश रैना ने 74 रन की पारी खेली थी। 15 फरवरी 2015 को एडिलेड में हुए इस मैच में विराट कोहली ने 126 गेंद पर 107 रन बनाए थे, इसमें आठ चौके शामिल थे।

virat 22

पाकिस्तान की पूरी टीम 47 ओवर्स में 224 रनों पर सिमट गयी थी और भारत ने इस मैच को 76 रनों से जीत लिया। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था।

इसको भी पढ़ें : शाकिब ने किया क्रिकेट को शर्मसार

विराट कोहली का 23वां शतक

Milestone23rd Century of Virat Kohli
Date22/10/2015
PlaceChennai (India)
AgainstSouth Africa
Runs (Balls)138 (140)
ResultIndia Won
Virat Centuries

साल 2015 के अक्टूबर महीने में दक्षिण अफ्रीका टीम के भारत दौरे के दौरान विराट ने अपने एकदिवसीय कॅरियर का 23वाँ शतक लगाया था। पांच मैचों की इस सीरीज के चौथे मैच में चेन्नई में 22 अक्टूबर 2015 के दिन राटा के मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 299 रन बनाये। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 138 रन बनाये। 140 गेंदों का सामना करते हुए विराट ने छह चौके और पांच छक्के भी लगाए।

virat Centuries

जबाव में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 264 रन ही बना सकी। डिविलियर्स के 112 रन भी अफ्रीका के काम नहीं आ सके। भारत ने इस मैच को 35 रन से जीत लिया। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

विराट कोहली का 24वां शतक

Milestone24th Century of Virat Kohli
Date17/01/2016
PlaceMalburn (Australia)
AgainstAustralia
Runs (Balls)117 (117)
ResultIndia Lost
Virat Centuries

विराट ने अपना 24वां शतक आस्ट्रेलिया के खिलाफ 16जनवरी 2016 के दिन मेलबर्न के ग्राउंड पर बनाया था। दुर्भाग्य से इंडिया ये मैच हार गया था। विराट के कॅरियर में ये तीसरा मौका था जब वीरता के शतक के बावजूद टीम इंडिया हार गयी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 295 रन बनाये। भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोर विराट कोहली ने बनाया। विराट ने 117 गेंदों पर 117 रन बनाये, इसमें सात चौके और दो छक्के थे। इसके अलावा शिखर धवन ने 68 और अजिंक्य रहाणे ने 50 रन बनाये।

जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 49 वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। शॉन मार्श ने 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 96 बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हराकर यह मैच जीत लिया था। ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया था।

विराट कोहली का 25वां शतक (Virat Centuries-25th)

Milestone25th Century of Virat Kohli
Date20/01/2016
PlaceCanburra (Australia)
AgainstAustralia
Runs (Balls)106 (92)
ResultIndia Lost
Virat Centuries

इसी सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फिर से 25 रन से हरा दिया। पांच मैचों की इस सीरीज को आस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीता था। सीरीज का पहला मैच मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया पहले ही जीत चुकी थी। दूसरा मैच केनबरा में हुआ था , इसमें भारत ने पहले गेंदबाजी की थी। आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 348 रन बनाये। आरोन फिंच 107 , डेविड वार्नर 93 और स्टीवन स्मिथ 51 टॉप स्कोरर रहे।

जवाब में भारत की तरफ से शिखर धवन ने 126 और विराट कोहली ने 106 रन बनाये। इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा 24 और रोहित शर्मा 41 ही दो अंकों में पहुँच सके थे। बाकी से सारे बल्लेबाज सिर्फ आये और गए। भारत यह मैच 25 रन से हार गया था लेकिन इस मैच में विराट का 25 वां शतक बन गया था। वीरता ने 92 गेंदों का सामना करते हुए ११ चौके और एक छक्का लगाया।

विराट कोहली का 26वां शतक (Virat Centuries-26th)

Milestone26th Century of Virat Kohli
Date23/10/2016
PlaceMohali (India)
AgainstNew Zealand
Runs (Balls)154* (126)
ResultIndia Won
Virat Centuries

साल 2016 में न्यूजीलैंड टीम के भारत दौरे में तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज हुई थी। भारत ने टेस्ट सीरीज 3-0 से और एकदिवसीय सीरीज 3-2 से जीत ली थी। इस सीरीज तीसरा मैच 23 अक्टूबर 2016 को मोहाली में हुआ था। न्यूजीलैंड टीम ने पहले खेलते हुए 285 रन बनाये। भारत की टीम ने 49वें ओवर में तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। वीरता कोहली ने सबसे ज्यादा 154 रन बनाये और वो अंत तक आउट नहीं हुए। यह विराट का 26 वां शतक था।

विराट 26वें शतक में कुल 134 गेंदों का सामना किया। 16 चौके और एक छक्का भी लगाया। मैच जीतने के बाद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

विराट कोहली का 27वां शतक (Virat Centuries-27th)

Milestone27th Century of Virat Kohli
Date15/01/2017
PlacePune (India)
AgainstEngland
Runs (Balls)122 (105)
ResultIndia Won
Virat Centuries

इंग्लैंड टीम के भारत दौरे पर 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला गया। 15 जनवरी 2017 के इस मैच में इंग्लैंड ने 350 रन बनाकर भारत के सामने 351 का बड़ा लक्ष्य दिया। इस मैच में विराट कोहली ने 105 गेंदों पर 122 रन बनाकर अपना 27वां शतक पूरा किया। विराट ने इस पारी में 8 चौके और पांच छक्के लगाए। केदार जाधव ने भी इस मैच में शतक लगाया था। केदार ने सिर्फ 76 गेंदों पर 120 रन बनाये। भारत ने इस मैच को तीन विकेट से जीत लिया , केदार को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

विराट कोहली का 28वां शतक (Virat Centuries-28th)

Milestone28th Century of Virat Kohli
Date06/07/2017
PlaceKingsten
AgainstWest Indies
Runs (Balls)111* (115)
ResultIndia Won
Virat Centuries

साल 2017 में भारतीय टीम के वेस्ट इंडीज के दौरे में भारत ने पांच एकदिवसीय मैच खेले और इस सीरीज को 3-1 से जीता। एक मैच बेनतीजा रहा था। इसी सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में विराट कोहली ने अपना 28वां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक वेस्ट इंडीज के खिलाफ 6 जुलाई 2017 को सबीना पार्क किंग्स्टन में बनाया था। इस मैच में विराट ने 115 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाये जिसमे 12 चौके और 2 छक्के थे।205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने इस मैच को 37 वें ओवर में 8 विकेट से जीता था। वीरता कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था।

विराट कोहली का 29वां शतक (Virat Centuries-29th)

Milestone29th Century of Virat Kohli
Date16/09/2014
PlaceRanchi (India)
AgainstSrilanka
Runs (Balls)139* (126)
ResultIndia Won
Virat Centuries

विराट का 29 वां शतक श्रीलंका के खिलाफ 31 अगस्त 2017 को कोलम्बो में पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के चौथे मैच में बना था। इस मैच में विराट ने 96 गेंदों पर शानदार 131 रन बनाये थे जिसमे 17 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस मैच को भारत ने 168 रनों के विशाल अंतर से जीता था। प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड वीरता कोहली को ही मिला था।

विराट कोहली का 30वां शतक (Virat Centuries-30th)

Milestone30th Century of Virat Kohli
Date03/09/2017
PlaceColambo (Srilanka)
AgainstSrilanka
Runs (Balls)110* (116)
ResultIndia Won
Virat Centuries

विराट कोहली का 30 वां शतक भी भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के समय पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में आया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाये। जवाब में भारत ने यह लक्ष्य 47वें ओवर्स में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत यह मैच 6 विकेट से जीत गया। विराट ने 116 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 110* रन बनाये थे। पांच मैचों की यह सीरीज भारत ने 5-0 से जीती थी।

यह सीरीज गेंदबाजों के नाम रही थी , भारत के गेंदबाजों ने इतनी कसी हुई बॉलिंग की थी कि पांच में से एक भी मैच में श्रीलंका की टीम 250 के स्कोर तक भी नहीं पहुँच सकी थी। जसप्रीत बुमरा ने इस सीरीज में 15 विकेट लिए थे इसलिए उनको मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार प्लेयर ऑफ़ द मैच थे क्यूंकि उसने पांच विकेट लिए थे।

Conclusion:

सीरीज के भाग में हमने देखा कि विराट के शतक किसी कमजोर टीम के खिलाफ नहीं बल्कि बड़ी बड़ी टीमों के खिलाफ आये हैं। दुनिया लगभग सभी टीमों के खिलाफ विराट ने शतक लगाया है और विराट का शतक टीम इंडिया की जीत की गारंटी है। विराट का शतक विश्वकप में भी आया है और वो भी पकिस्तान के खिलाफ , जहाँ पर अच्छे प्रदर्शन की सभी को उम्मीद रहती है। विराट इस टेस्ट में भी अव्वल रहे हैं।

तारीखस्कोरस्थानअपोनेंटरिजल्ट
16/09/2014139*रांची (भारत)श्रीलंकाभारत जीता
15/02/2015107एडिलेडपाकिस्तानभारत जीता
22/10/2015138चेन्नई (भारत)दक्षिण अफ्रीकाभारत जीता
17/01/2016117मेलबर्नआस्ट्रेलियाभारत हारा
20/01/2016106केनबराआस्ट्रेलियाभारत हारा
23/10/2016154*मोहाली (भारत)न्यूजीलैंडभारत जीता
15/01/2017122पुणे (भारत)इंग्लैंडभारत जीता
06/07/2017111*किंग्स्टनवेस्टइंडीजभारत जीता
31/08/2017131कोलम्बो (श्रीलंका)श्रीलंकाभारत जीता
03/09/2017110*कोलम्बो (श्रीलंका)श्रीलंकाभारत जीता
Virat Centuries

You May Also Like

About the Author: The Indian Life

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कॉपीराइट कंटेंट :अगर आपको ये कॉन्टेंट पसंद है और आप इसको कॉपी करके सेव करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना मेल आई डी लिखकर दें.आपको कंटेंट मेल कर दिया जायेगा।

बॉयकॉट हो चुके हैं हैं ये सारे न्यूज एंकर। PM Modi Most Loved Of All World Leaders:Giorgia Meloni भारतीय विश्व सुंदरी 2023 : शिनी शेट्टी शिनी शेट्टी की 10 आकर्षक फोटोज जानिए कौन हैं शिनी शेट्टी।