आई सी सी ने क्रिकेट की ताजा रैंकिंग (Latest ICC Ranking) जारी की है, इस रैंकिंग में दो बड़े फेरबदल हुए है। दो सालों से नंबर 1 बल्लेबाज की पोजीशन पर कायम पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम की पोजीशन एक नंबर नीचे चली गयी है और अब वो दो नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अब दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।
एकदिवसीय मैचों की रैंकिंग में काफी बदलाव हुए हैं इसका मुख्य कारण विश्व कप में खिलाडियों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन है। विश्व कप अभी दो हफ्ते और चलने वाला है अतः इस रैंकिंग में और भी बदलाव संभव हैं।गेंदबाजी में भी भारत के मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। टॉप 10 बल्लेबाज और गेंदबाज की रैंकिंग में क्या क्या बदलाव हुए हैं , आइये जानते हैं इस लेख में :
एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाजी की रैंकिंग (Latest ICC Ranking of ODI Batsmen )
एक दिवसीय मैचों के बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। पहले नंबर की पोजीशन पर हैं शुभमन गिल , चौथे नंबर पर विराट कोहली और छटवें नंबर पर रोहित शर्मा कायम हैं। विश्वकप के छह मैचों में शुभमन के अच्छे प्रदर्शन की वजह से वो एक नंबर पर आ गए हैं। शुभमन गिल चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं जिनको विश्व में नंबर एक बल्लेबाज का स्थान प्राप्त हुआ है। गिल से पहले सचिन तेंदुलकर , महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी नंबर एक पर रह चुके हैं।
एकदिवसीय मैचों में गेंदबाजों की रैंकिंग
एकदिवसीय मैचों की गेंदबाजी रैंकिंग में भी कुल गेंदबाज़ गेंदबाज शामिल हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पहले नंबर की पोजीशन पर पहुँच गए हैं। सिराज दो स्थानों के सुधार के साथ नंबर 1 वनडे गेंदबाज के रूप में अपना ताज फिर से हासिल कर चुके हैं, जबकि भारत के स्पिनर कुलदीप यादव तीन स्थान ऊपर बढ़कर चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं।जसप्रित बुमरा भी तीन स्थान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर और मोहम्मद शमी सात स्थान ऊपर चढ़कर 10वें नंबर पर पहुँच गए हैं।
इसको भी पढ़ें: विराट के शतक : सीरीज
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज दो स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा छह स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर हैं। जबकि पिछले सप्ताह के नंबर 1 वनडे गेंदबाज शाहीन अफरीदी चार स्थान गिरकर पांचवें स्थान पर आ गए हैं।
एकदिवसीय मैचों में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अभी भी नंबर एक पर बने हुए हैं। जबकि वो चोट की वजह से विश्वकप से बाहर हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ग्लेन मैक्सवेल मंगलवार को मुंबई में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जिताने वाले प्रदर्शन के बाद दो स्थान के सुधार के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए। भारतीय आलराउंडर एक पोजीशन नीचे गिरकर दसवें नंबर पर पहुँच गए हैं।
टेस्ट रैंकिंग
टेस्ट मैचों की टॉप टेन बल्लेबाजी रैंकिंग(Latest ICC Ranking of Test Batsman) में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन नंबर एक पर बने हुए हैं। इस लिस्ट में भारत के एकमात्र बल्लेबाज रोहित शर्मा दस नंबर पोजीशन पर हैं। टॉप टेन टेस्ट गेंदबाजी ( Latest ICC Ranking of Test Bowlers) की लिस्ट में भारत के रविचंद्रन आश्विन एक नंबर की पोजीशन पर हैं। रवींद्र जडेजा तीसरे नंबर पर और जसप्रीत बुमरा दसवें नंबर पर काबिज हैं।
टॉप टेन टेस्ट ऑलराउंडर्स (Latest ICC Ranking of Test AllRounders) की लिस्ट में भी भारत के रवींद्र जडेजा एक नंबर की पोजीशन पर हैं। रविचंद्रन आश्विन दूसरे नंबर की पोजीशन पर हैं। भारत के एक और आलराउंडर अक्षर पटेल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। इस तरीके से टॉप फाइव पोजीशन में से तीन पर भारतीय ऑलराउंडर्स हैं।
टी ट्वेंटी की रैंकिंग
टी ट्वेंटी की टॉप टेन रैंकिंग में बल्लेबाजी को छोड़कर भारतीय खिलाड़ियों का ज्यादा बोलबाला नहीं है। सूर्यकुमार यादव टॉप टेन टी-20 बल्लेबाजों की लिस्ट (Latest ICC Ranking of T20 Batsman)में पहले नंबर की पोजीशन पर हैं। टॉप टेन टी-20 गेंदबाजों(Latest ICC Ranking of T20 Bowlers) की लिस्ट में कोई भारतीय नहीं हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान इस लिस्ट को लीड कर रहे हैं। टॉप टेन टी-20 ऑलराउंडर्स (Latest ICC Ranking of T20 AllRounders)की लिस्ट में पहले नंबर पर शाकिब अल हसन हैं और दुसरे नंबर पर भारत के हार्दिक पंड्या हैं।