विराट सेंचुरीज सीरीज पार्ट: 2 ( Virat Centuries : Unstoppable Chase Continues)

Virat-Centuries

इस सीरीज के पहले पार्ट (Virat Centuries: Part 1) में हमने देखा विराट कोहली के एकदिवसीय कैरियर के दस शतक कैसे ,किस देश के खिलाफ और किन परिस्थितियों में आये थे। आज इस पार्ट में हम इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए देखेंगे विराट कोहली की अगली दस सेंचुरीज के बारे में ।

विराट कोहली का ग्यारहवां शतक (Virat Centuries: Century No.11)

विराट कोहली का ११वां शतक भारत के चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 18 मार्च 2012 को ढाका के शेरे बंगाल नेशनल स्टेडियम में बना था। यह एशिया कप 2012 का पांचवां मैच था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 329 रन बनाये थे। पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद हफीज (105) और नासिर जमशेद (118) ने शतक बनाये थे।

Milestone11th Century of Virat Kohli
Date18 March 2012
PlaceDhaka (Bangladesh)
AgainstPakistan
Runs (Balls)183(148)
Match ResultIndia Won
Virat Centuries

जवाब में भारतीय टीम ने 48 वें ओवर में चार विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। आधे से अधिक रन अकेले विराट कोहली ने बनाये थे। विराट ने इस मैच में 148 गेंदों पर 22 चौके और 1 छक्का लगाकर कुल 183 रन बनाये थे। यह उनके कैरियर का अब तक का बेस्ट स्कोर है। इस मैच में सचिन (52) और रोहित शर्मा (68) ने भी अर्धशतक लगाये थे। विराट कोहली को मेन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया था।

विराट कोहली का बारहवाँ शतक Virat Centuries: Century No.12

21 जुलाई 2012 को भारत श्रीलंका द्विपक्षीय सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने अपना 12वां शतक बनाया था। भारत की टीम पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने श्रीलंका गई हुई थी। भारत ने इस सीरीज को 4-1 से जीत लिया था। इस सीरीज का पहला मैच हंबनटोटा में हो रहा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाये थे। विराट कोहली ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाकर कुल106 रन बनाये थे। इस मैच में सहवाग ने भी 96 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा सुरेश रैना ने भी अर्धशतक(50) लगाया था।

Milestone12th Century of Virat Kohli
Date21 July 2012
PlaceHambantota (Srilanka)
AgainstSrilanka
Runs (Balls)106(113)
Match ResultIndia Won
Virat Centuries

दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम भी अच्छा खेली लेकिन पचास ओवर्स में सिर्फ 293 रन ही बना सकी। कुमार संगाकारा ने शानदार 133 रनो की पारी खेली थी। भारत ने इस मैच को 21 रन से जीत लिया और विराट कोहली को मेन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया था।

विराट कोहली का तेरहवाँ शतक Virat Centuries: Century No.13

इसी सीरीज के चौथे मैच में प्रेमदासा स्टेडियम कोलम्बो में 31 जुलाई 2012 के दिन श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने अपना 13वां शतक बनाया। 119 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाकर विराट कोहली मैन ऑफ़ द मैच रहे थे। श्रीलंका द्वारा दिए गए 252 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 43वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। विराट ने इस मैच में 12 चौके और एक छक्का भी लगाया था।

Milestone13th Century of Virat Kohli
Date31 July 2012
PlaceKolabo (Srilanka)
AgainstSrilanka
Runs (Balls)128* (119)
Match ResultIndia Won
Virat Centuries

विराट कोहली का 14वां शतक Virat Centuries: Century No.14

अपने 14वें एकदिवसीय शतक के लिए विराट कोहली को लगभग एक साल इन्तजार करना पड़ा। साल 2013 में वेस्ट इंडीज में त्रिकोणीय श्रंखला के दौरान विराट ने अपना 14वां शतक जमाया। पांच जुलाई 2013 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में विराट कोहली ने 102 बनाये और भारत ने इस मैच को 102 रनों से जीता। विराट ने इस शतक को बनाने के लिए सिर्फ 83 गेंदें खेलीं , इसमें उन्होंने 13 चौके और दो छक्के लगाए।

Milestone14th Century of Virat Kohli
Date05 July 2013
PlacePort of Spain (WI)
AgainstWest Indies
Runs (Balls)102(83)
Match ResultIndia Won
Virat Centuries

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 311 रन बनाये। विराट के शतक के अलावा शिखर धवन ने 69 और रोहित शर्मा ने भी 46 रनों की शानदार पारिया खेलीं थी। जवाब में वेस्ट इंडीज टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 39 ओवर्स में 274 रन का परिवर्तित लक्ष्य दिया गया। वेस्ट इंडीज की पूरी टीम सिर्फ 34 ओवर्स में 171 के स्कोर पर आउट हो गयी। भारत इस मैच को 102 रन से जीत गया था। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।

विराट कोहली का 15वां शतक Virat Centuries: Century No.15

भारत के जिम्बाब्बे टूर के दौरान जुलाई अगस्त 2013 में भारत ने पांच एकदिवसीय मैच खेले। भारत ने इस सीरीज को 5-0 से जीतकर क्लीन स्वीप किया। इसी सीरीज के पहले मैच में 24 जुलाई 2013 को जिम्बाब्बे के खिलाफ विराट कोहली ने अपना 15वां शतक बनाया। इस सीरीज में विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे।

Milestone15th Century of Virat Kohli
Date24 July 2013
PlaceHarare (Zimwabe)
AgainstZimwabe
Runs (Balls)115(108)
Match ResultIndia Won
Virat Centuries

जिम्बाब्बे ने पहले बैटिंग करते हुए पचास ओवर में सात विकेट खोकर 228 रन बनाये। भारत ने इस लक्ष्य को 45 वें ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट ने 108 गेंदों पर 115 रन बनाये। 13 चौके और एक छक्का लगाया। अम्बाती रायडू ने भी 63 रन बनाये। प्लेयर ऑफ़ द मैच विराट कोहली को चुना गया।

Virat-Centuries

विराट कोहली का 16वां शतक Virat Centuries: Century No.16

अक्टूबर नवम्बर 2013 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत का दौरा किया था। सात मैचों की एकदिवसीय सीरीज को भारत ने 3-2 से जीता था। एक मैच रद्द हो गया था और 1 मैच बेनतीजा रहा था। इस सीरीज का पहला मैच पुणे में हुआ था जिसमे भारत हार गया था। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे था। दूसरा मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 16/10/2013 को खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रन बनाये और भारत को 360 रनों का लक्ष्य दिया गया।

Milestone16th Century of Virat Kohli
Date16 Oct 2013
PlaceJaipur (India)
AgainstAustralia
Runs (Balls)100*(52)
Match ResultIndia Won
Virat Centuries

जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने भी जबरजस्त बल्लेबाजी की। शिखर धवन ने 86 गेंदों पर 95 ,रोहित शर्मा ने 123 गेंदों पर 141 नाबाद और विराट कोहली ने सिर्फ 52 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाये। यह विराट का 16 वां शतक था।इस तूफानी पारी में विराट ने आठ चौके और सात छक्के लगाए थे। भारत ने 44वें ओवर में नौ विकेट से यह मैच जीत लिया था। इस मैच में रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे थे।

विराट कोहली का 17वां शतक Virat Centuries: Century No.17

विराट का 17 वां शतक भी इसी सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था। 30 अक्टूबर 2013 को भारत ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय सीरीज के छटवें मैच में नागपुर में विराट कोहली ने अपना 17वां शतक बनाया। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे था। इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने इस सीरीज को भी जीत लिया था। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 350 रन बनाये। शेन वाटसन (102) और जार्ज बेली (156) ने शतक बनाये थे।

Milestone17th Century of Virat Kohli
Date30 Oct 2013
PlaceNagpur (India)
AgainstAustralia
Runs (Balls)115*(66)
Match ResultIndia Won
Virat Centuries

भारत ने तीन गेंदे शेष रहते चार विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल किया और ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली ने अपने 17वें शतक को सिर्फ 66 गेंदों में 18 चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया। इस मैच में विराट ने नाबाद 115 रन बनाये। विराट के अलावा शिखर धवन ने भी शतक लगाया था उन्होंने 102 गेंदों पर 100 रन बनाये थे। विराट को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

विराट कोहली का 18वां शतक Virat Centuries: Century No.18

साल 2014 की शुरुआत में भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा बिना किसी जीत के ख़तम हुआ था। इस दौरे में वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से और पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज 4-0 से न्यूजीलैंड ने जीती थी। पहला मैच नेपियर टाउन में 19 जनवरी 2014 को हुआ था न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 293 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत की पूरी टीम 49वें ओवर में 268 रन बनाकर आउट हो गयी और भारत यह मैच 24 रन से हार गया।

Milestone18th Century of Virat Kohli
Date19 Jan 2014
PlaceNepier (NZ)
AgainstNew Zealand
Runs (Balls)123(113)
Match ResultIndia Lost
Virat Centuries

इस मैच में विराट कोहली ने 111 गेंदों पर 123 रन बनाये, 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे। यह विराट कोहली का 18वां शतक था। भारत का कोई अन्य बल्लेबाज उल्लेखनीय पारी नहीं खेल सका था।

विराट कोहली का 19वां शतक Virat Centuries: Century No.19

Virat-Centuries

विराट कोहली का 19वां शतक एशिया कप 2014 के दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 26 फरबरी 2014 को बना था। इस शतक को विराट कोहली ने 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 122 गेंदों पर 136 रन बनाकर पूरा किया था और भारत को यह मैच एक ओवर शेष रहते 6 विकेट से जिता दिया था। विराट ने 16 चौके और दो छक्के भी लगाये थे। इस प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था।

Milestone19th Century of Virat Kohli
Date26 Feb 2014
PlaceDhaka (Bangladesh)
AgainstBangladesh
Runs (Balls)126(122)
Match ResultIndia Won
Virat Centuries

इससे पहले बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पचास ओवर्स में 279 रन बनाये थे। बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने भी 113 गेंदों पर 117 रन बनाये थे।

विराट कोहली का बीसवां शतक Virat Centuries: Century No.20

अक्टूबर 2014 में वेस्ट इंडीज की टीम भारत आई। पांच एकदिवसीय मैचों की इस सीरीज के दो मैच रद्द हो गए थे। भारत ने इस सीरीज को 3-1 से जीता था। भारत वेस्ट इंडीज सीरीज के चौथे मैच में 17 अक्टूबर 2014 को धरमशाला में विराट ने अपना 20वां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 330 रन बनाये थे। विराट कोहली ने 114 गेंदों पर 127 रन बनाये। इसमें 13 चौके और तीन छक्के भी शामिल थे। वेस्ट इंडीज की टीम सिर्फ 271 ही बना सकी थी और भारत ने इस मैच को 59 रन से जीत लिया था। विराट कोहली प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे थे।

Virat-Centuries
Milestone20th Century of Virat Kohli
Date17 Oct 2014
PlaceDharamshala (India)
AgainstWest Indies
Runs (Balls)127(114)
Match ResultIndia Won
Virat Centuries

Conclusion :

विराट के दूसरे दस शतकों पर नज़र डालें तो यह साफ़ पता चलता है कि अगर विराट शतक लगाते हैं तो 90% मैचों में भारत जीत जाता है और 80% मैचों में विराट कोहली को ही मैन ऑफ़ द मैच चुना जाता है। आज की सीरीज यहीं समाप्त करते हैं , इसी सीरीज के अगले अंक में हम चर्चा करेंगे विराट के कोहली के शतक नंबर 21 से लेकर शतक नंबर 30 के बारे में। अभी एक नजर डालते हैं इन दस शतकों पर एक बार फिर :

DateScorePlaceAgainstResult
18/03/2012183 (MOM)DhakaPakistanIndia Won
21/07/2012106 (MOM)HambantotaSrilankaIndia Won
31/07/2012128(MOM)ColamboSrilankaIndia Won
05/07/2013102(MOM)Port of SpainWest IndiesIndia Won
24/07/2013115 (MOM)HarareZimbaweIndia Won
16/10/2013100*JaipurAustraliaIndia Won
30/10/2013115* (MOM)NagpurAustraliaIndia Won
19/01/2014123NapierNew ZealandIndia Lost
16/02/2014136 (MOM)FatullahBangladeshIndia Won
17/10/2014127 (MOM)DharamshalaWest IndiesIndia Won
Virat Centuries

You May Also Like

About the Author: The Indian Life

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कॉपीराइट कंटेंट :अगर आपको ये कॉन्टेंट पसंद है और आप इसको कॉपी करके सेव करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना मेल आई डी लिखकर दें.आपको कंटेंट मेल कर दिया जायेगा।