एकदिवसीय मैचों में विराट कोहली के शतक (List of Wonderful ODI Century of Virat Kohli ) विराट के शतक : सीरीज पार्ट 1 (शतक नंबर 1 से लेकर शतक नंबर 10 तक)

Century of Virat Kohli

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक और एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 49 वां शतक (49th ODI Century of Virat Kohli ) बनाया। विराट कोहली द्वारा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतक बनाये गए हैं। यहाँ पर हम देखेंगे उन शतकों की सूची। विराट अपने शतकों के अर्धशतक से सिर्फ एक शतक दूर हैं और जिस तरीके के फॉर्म में वह चल रहे हैं उससे लगता है की अगले ही मैच में ये कारनामा भी पूरा हो जाएगा। और फिर विराट कोहली एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे। वर्तमान में यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 49 शतक बनाये हैं। सचिन और कोहली के इस समय बराबर शतक है।

अपने 49 वें शतक को पूरा करने के लिए विराट ने 120 गेंदें खेली मतलब पूरे बीस ओवर , इस वजह से कुछ लोगों ने कम स्ट्राइक रेट को कोसा और विराट पर जानबूझकर स्लो खेलने का इल्जाम भी लगाया। लेकिन अगर देखा जाए तो ये एक अत्यंत समझदारी और जिम्मेदारी वाली पारी थी। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मैच में स्पिनर्स का बोलबाला रहता है और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने अपने पहले ओवर में ही गिल का विकेट लेकर ये साबित कर दिया था। स्पिन गेंदों को खेलना एक चेलेंज था जिसको विराट कोहली ने सम्मानपूर्वक तरीके से पूरा किया।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा वबूमा ने भी केशव महाराज से लगातार दस ओवर गेंदबाजी करवाई क्यूंकि उसको पता था कि विराट का विकेट अगर स्पिनर ने लिया तो आगे के बल्लेबाज के एल राहुल , सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा चल नहीं पाएंगे और भारतीय पारी को समेटना आसान होगा। लेकिन विराट और श्रेयस ने बड़ी ही चतुराई से एकदम धीमे धीमे खेलते हुए महाराज के दस ओवर खेल लिए और इसमें उन्होंने सिर्फ तीस रन ही बनाये।

इससे पहले के मैचों में भी कई बार ऐसे मौके आये हैं जहाँ पर विराट ने इसी प्रकार के चैलेंज को लेकर अपने शतक पूरे किये हैं और टीम को संकट से निकाला है। आइये देखते हैं हैं कि विराट ने अपने शतक कब कब लगाए हैं , किस टीम के खिलाफ लगाए हैं और किस किस हालत में लगाए हैं। विराट कोहली के अब तक के एकदिवसीय मैचों में बनाये गए सारे शतकों का विस्तृत वर्णन हम इस लेख में करेंगे।

विराट कोहली का पहला शतक (1st ODI Century of Virat Kohli)

MilestoneFirst Century of Virat Kohli
Date24 December 2009
PlaceKolkata
AgainstSrilanka
Run (Balls)107 (114)
Match ResultIndia Won
1st century of Virat Kohli

विराट कोहली ने अपना पहला एकदिवसीय शतक श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में 24 दिसंबर 2009 को बनाया था। श्रीलंका की टीम भारत आई थी और उनको पांच एकदिवसीय मैच खेलने थे। उस सीरीज का का ये चौथा मैच था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रनों का विशाल स्कोर बनाया और भारत को 316 रनों का लक्ष्य दिया था। श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा 118 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। भारत इस सीरीज में पहले से ही 2 -1 से आगे था।

जवाब में खलेने उतरी भारत की टीम को 2 झटके जल्दी जल्दी लगे जब वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जल्दी जल्दी आउट हो गए। चार ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर था दो विकेट पर 23 रन। तब विराट मैदान पर आये , इस समय टीम को एक बड़ी पार्टनरशिप की जरुरत थी। विराट और गंभीर ने साथ मिलकर 224 रनो की पार्टनरशिप बनायीं और भारत ने इस मैच को सात विकेट से जीत लिया। गौतम गंभीर इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच रहे जिन्होंने शानदार 150 रनों की पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए।

विराट ने इस मैच में 114 गेंदों पर 107 रन बनाये थे , जिसमे 11 चौके और 1 छक्का भी शामिल था।यह विराट के एकदिवसीय कॅरियर का पहला शतक था इसके बाद शतकों का जो सिलसिला चालू हुआ है ,वो आज तक जारी है और हम चाहते हैं कि शतक से पहले ये ना रुके और विराट कोहली एकदिवसीय मैचों में शतकों का शतक बनाएं।

विराट का कोहली दूसरा शतक (2nd ODI Century of Virat Kohli)

MilestoneSecond Century of Virat Kohli
Date11 January 2010
PlaceMirpur
AgainstBangladesh
Run (Balls)102* (95)
Match ResultIndia Won
2nd Century of Virat Kohli

अपने पहले शतक के सिर्फ दो हफ्ते बाद विराट कोहली ने अपना दूसरा शतक बनाया ,मौका था बांग्लादेश में खेली जा रही त्रिकोणीय श्रंखला का छटवां मैच जिसमे भारत और बांग्लादेश का आमना सामना हो रहा था।यह मैच 11 जनवरी 2010 को मीरपुर बांग्लादेश में खेला गया था।बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 247 रन बनाये थे। साकिब अल हसन ने 85 और महमुदुल्लाह ने 64 रनों की शानदार परियां खेलीं।

Century of Virat Kohli

जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक और गौतम गंभीर ने ओपनिंग की थी। 12 वें ओवर में भारत का पहला विकेट गिरा जब दिनेश कार्तिक 34 रन बनाकर विकेटकीपर के हाथों कैच हुए। उस समय भारत का स्कोर 64 रन था। इसके बाद मैदान में खेलने उतरे विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों पर 102 रन बनाये और अंत तक नाबाद रहे। इस पारी में विराट ने 11 चौके लगाए थे।भारत ने यह मैच 43 वें ओवर में 6 विकेट से जीत लिया था।इस शानदार प्रदर्शन के लिए विराट को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया था।

विराट कोहली का तीसरा शतक (3rd ODI Century of Virat Kohli)

Milestone3rd Century of Virat Kohli
Date20 October 2010
PlaceVizag
AgainstAustralia
Run (Balls)118 (114)
Match ResultIndia Won
3rd Century of Virat Kohli

विराट कोहली का तीसरा शतक इसी साल 2010 के अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को आया था। यह मैच विशाखापट्नम में खेला गया था।यहाँ पर भी विराट ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 118 रन बनाये और टीम को संकट की स्थिति से निकालकर जीत तक पहुँचाया था।ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित पचास ओवरों में तीन विकेट खोकर 289 बनाये थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से माइकल क्लार्क ने 111, माइकल हसी ने 69 और कैमरून व्हाइट ने शानदार 89 रन बनाये।

लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारतीय ओपनर शिखर धवन शून्य पर आउट हो गए।मुरली विजय भी कुछ खास नहीं कर पाया और 15 रन बनाकर आउट हो गए।उस समय भारत का स्कोर था नौवें ओवर में दो विकेट पर 35 रन। फिर विराट कोहली ने युवराज सिंह के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और भारत की जीत की राह आसान की। भारत ने यह मैच 49 वें ओवर में 5 विकेट से जीत लिया। विराट कोहली मैन ऑफ़ द मैच रहे।इसमें भी विराट ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया था।

विराट कोहली का चौथा शतक (4th ODI Century of Virat Kohli)

Milestone4th Century of Virat Kohli
Date28 November 2010
PlaceGuwahati
AgainstNew zealand
Run (Balls)105 (104)
Match ResultIndia Won
4th Century of Virat Kohli

विराट के पहले तीन शतक टारगेट को चेज करते हुए बनाये गए थे जबकि विराट कोहली ने अपना चौथा शतक टारगेट सेट करते हुए पहली पारी में लगाया था। न्यूजीलैंड टीम के भारत टूर के दौरान 28 नवम्बर 2010 को गुवाहाटी में विराट कोहली ने अपना चौथा शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। यह सीरीज का पहला ही मैच था। भारत ने पहले खेलते हुए 49 ओवर में दस विकेट खोकर 276 रन बनाये। विराट ने सर्वाधिक 105 रन बनाये थे।विराट के रन 104 गेंदों में दस चौकों की मदद से आये थे।

Century of Virat Kohli

जवाब में न्यूजीलेंड की टीम 45.2 ओवर में 236 रन बनाकर आल आउट हो गयी और भारत यह मैच 40 रन से जीत गया था। श्रीसंथ , युवराज सिंह और रविचंद्रन अश्विन को तीन -तीन विकेट मिले थे और एक विकेट आशीष नेहरा ने लिया था। विराट कोहली इस मैच में भी मैन ऑफ़ द मैच रहे।

विराट कोहली का पांचवां शतक (5th ODI Century of Virat Kohli)

Milestone5th Century of Virat Kohli
Date19 Februery 2011
PlaceDhaka
AgainstBangladesh
Run (Balls)100* (83)
Match ResultIndia Won
5th Century of Virat Kohli

एकदिवसीय विश्वकप में ग्रुप बी का पहला मैच। भारत बनाम बांग्लादेश। 19 फरवरी 2011 को विराट कोहली ने अपने एकदिवसीय कैरियर का पांचवां शतक बनाया।विराट ने इस मैच में 83 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाये जिसमे 8 चौके और दो छक्के भी थे। इस मैच में पहले खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की काफी कुटाई की थी। सबसे ज्यादा रन वीरेंद्र सहवाग ने बनाये थे। मैच की पहली गेंद से लेकर मैच के 48 वे ओवर तक सहवाग क्रीज पर रहे , इस दौरान उन्होंने 140 गेंदों का सामना किया , जिनमे 14 चौके और पांच छक्के जड़ते हुए सहवाग ने कुल 175 रन बनाये।

पहली पारी में भारत ने कोहली और सहवाग के शतकों की मदद से चार विकेट पर 370 रन बनाये। जवाब में बांग्लादेश की टीम पचास ओवर्स में नौ विकेट पर 289 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 81 रनों से जीतकर अपने विजयी अभियान की शुरुआत की।फ़ाइनल में श्रीलंका को हराकर यह विश्वकप भारत ने जीता था।

विराट कोहली का छटवां शतक (1st ODI Century of Virat Kohli)

Milestone6th Century of Virat Kohli
Date16 September 2011
PlaceKardif
AgainstEngland
Run (Balls)107 (102)
Match ResultIndia Lost (DLS)
6th Century of Virat Kohli

साल 2011 में भारतीय टीम का इंग्लैंड टूर एक दुखद सपने की तरह था।इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर ,वीरेंद्र सहवाग ,गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखा गया था। तत्कालीन विश्व चैंपियन भारतीय टीम इस दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत पायी थी। इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4-0 से , टी ट्वेंटी 1-0 से और पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली थी।(एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकला था और एक मैच टाई रहा था।)

भारत और इंग्लैंड की इसी द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज के पांचवे मैच में 16 सितम्बर 2011 को कार्डिफ में विराट कोहली ने अपना पांचवां शतक लगाया था। पहले खेलते हुए भारत ने निर्धारित पचास ओवरों में 6 विकेट पर 304 रन बनाये। 102 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से कोहली ने 107 रन बनाये और वो भारत की तरफ से टॉप स्कोरर रहे।

वर्षा बाधित इस मैच में डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार इंग्लैंड को 34 ओवर में 241 रन का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड ने 32.2 ओवर में चार विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और भारत यह मैच हारने के साथ पूरे टूर में एक भी मैच ना जीतते हुए इंग्लैंड से वापिस आ गया।

विराट कोहली का सातवां शतक (7th ODI Century of Virat Kohli)

Milestone7th Century of Virat Kohli
Date17 October 2011
PlaceDelhi
AgainstEngland
Run (Balls)112 (98)
Match ResultIndia Won
7th Century of Virat Kohli

इंग्लैंड के दौरे पर मिली शर्मनाक हार का बदला भारत ने अगले ही महीने बराबर कर लिया जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आयी।इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज हुई जिसमे भारत ने इंग्लैंड को 5-0 से क्लीनस्वीप कर दिया था। भारत और इंग्लैंड के पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 17 अक्टूबर 2011 को दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम में विराट कोहली ने अपना सातवां शतक लगाया। इस मैच में कोहली ने 98 गेंदों पर 112 रन बनाये जिसमे 16 चौके शामिल थे।

इंग्लैंड ने भारत को 238 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने सिर्फ 34 ओवर में हासिल कर लिया था। विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था।

विराट कोहली का आठवां शतक (8th ODI Century of Virat Kohli)

Milestone8th Century of Virat Kohli
Date24 December 2009
PlaceVizag
AgainstWest Indies
Run (Balls)117 (123)
Match ResultIndia Won
8th Century of Virat Kohli

2 दिसंबर 2011 को विशाखापट्नम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने अपना आठवाँ शतक लगाया था। वेस्ट इंडीज की टीम तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी। इस सीरीज को भारत ने 4-1 से जीता था। इसी सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम ने पचास ओवर्स में 269 रन बनाये और भारत को 270 का टारगेट दिया।

इसे भी पढ़ें: विश्व कप 2023 के प्रमुख दावेदारों में से एक है भारतीय क्रिकेट टीम

लक्ष्य का पीछा करने लिए भारतीय टीम की ओपनिंग पार्थिव पटेल और वीरेंद्र सहवाग ने की। पार्थिव पटेल दो और सहवाग 26 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर खेलने आये गौतम गंभीर भी ज्यादा रन नहीं बना सके और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। सत्रहवें ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 84 रन हो गया था। इसके बाद विराट कोहली ने सुरेश रैना के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 163 रन जोड़े।

विराट कोहली 45वे ओवर में 117 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने 123 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 117 रन बनाये और भारत को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया। भारत ने यह मैच 49वे ओवर में पांच विकेट से जीत लिया। विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

विराट कोहली का नौवां शतक (9th ODI Century of Virat Kohli)

MilestoneFirst Century of Virat Kohli
Date28 Februery 2012
PlaceHobart
AgainstSrilanka
Run (Balls)133 (86)
Match ResultIndia Won
9th Century of Virat Kohli

विराट कोहली ने 28 फरवरी 2012 को होबार्ट के स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाये। यह विराट कोहली का नौवां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक था। भारत ,ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली गयी इस त्रिकोणीय कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। भारत इसके फ़ाइनल में नहीं पहुँच पाया था। इसी सीरीज के 11वें मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में चार विकेट पर 320 रन बनाकर भारत को 321 रन बनाने का लक्ष्य दिया। तिलकरत्ने दिलशान ने 160 रन और कुमार संगकारा ने 105 रन की शानदार परियां खेली थीं।

जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 37 वें ओवर में तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। विराट ने सिर्फ 86 गेंदों पर 133 रन बनाये थे। इसमें उन्होंने 16 चौके और दो छक्के भी लगाए। इस शानदार आक्रामक पारी के लिए विराट को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था।

विराट कोहली का दसवां शतक (10th ODI Century of Virat Kohli)

Milestone10th Century of Virat Kohli
Date13 March 2012
PlaceMirpur
AgainstSrilanka
Run (Balls)108 (120)
Match ResultIndia Won
10th Century of Virat Kohli

एशिया कप 2012 के दूसरे मैच में भारत और श्रीलंका का मुकाबला मीरपुर बांग्लादेश में हुआ था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पचास ओवरों में तीन विकेट पर 304 रन बनाये। भारत की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए। गौतम गंभीर ने 118 गेंदों पर 100 रन और विराट कोहली ने 120 गेंदों पर 108 रन बनाये। यह विराट कोहली का एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दसवाँ शतक था। भारत ने इस मैच को पचास रनों से जीता था। विराट कोहली मेन ऑफ़ द मैच रहे थे।

Century of Virat Kohli

Conclusion :

विराट के पहले दस शतकों पर नज़र डालें तो यह साफ़ पता चलता है कि अगर विराट शतक लगाते हैं तो 90% मैचों में भारत जीत जाता है और 80% मैचों में वीरता कोहली को ही मैन ऑफ़ द मैच चुना जाता है। आज की सीरीज यहीं समाप्त करते हैं , इसी सीरीज के अगले अंक में हम चर्चा करेंगे विराट के कोहली के शतक नंबर 11 से लेकर शतक नंबर 20 के बारे में। अभी एक नजर डालते हैं इन दस शतकों पर एक बार फिर :

DateScorePlaceAgainstResult
24/12/2009107 (MOM)KolkataSrilankaIndia Won
11/01/2010102* (MOM)MirpurBangladeshIndia Won
20/10/2010118 (MOM)VizagAustraliaIndia Won
28/11/2010105 (MOM)GuwahatiNew ZealandIndia Won
19/02/2011100*DhakaBangaldeshIndia Won
16/09/2011107KardiffEnglandIndia Lost
17/10/2011112* (MOM)DelhiEnglandIndia Won
02/12/2011117 (MOM)VizagWest IndiesIndia Won
28/02/2012133* (MOM)HobartSrilankaIndia Won
13/03/2012108 (MOM)MirpurSrilankaIndia Won
1-10 centuries of Virat Kohli

You May Also Like

About the Author: The Indian Life

कॉपीराइट कंटेंट :अगर आपको ये कॉन्टेंट पसंद है और आप इसको कॉपी करके सेव करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना मेल आई डी लिखकर दें.आपको कंटेंट मेल कर दिया जायेगा।

बॉयकॉट हो चुके हैं हैं ये सारे न्यूज एंकर। PM Modi Most Loved Of All World Leaders:Giorgia Meloni भारतीय विश्व सुंदरी 2023 : शिनी शेट्टी शिनी शेट्टी की 10 आकर्षक फोटोज जानिए कौन हैं शिनी शेट्टी।