दिल जश्न बोले- चहल बाहर लेकिन धनश्री अंदर हैं विश्व कप में (Lovely World Cup-2023 Anthem Song )

Worldcup-2023-themesong

एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का एंथम सांग “दिल जश्न बोले” रिलीज हो चुका है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने अपने ट्विटर अकाउंट से 20 सितम्बर को इसे पोस्ट किया है। प्रीतम के दिल लुभाने वाले संगीत और सावेरी वर्मा प्लस श्लोकी लाल के शानदार लिरिक्स वाले इस सांग में रणवीर सिंह और धनश्री वर्मा डांस करते नजर आ रहे हैं। और भी कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नजर आ रहे हैं। धनश्री वर्मा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी है। युजवेंद्र चहल को विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। यह सांग बहुत जल्दी आम जनता की जुबान पर सर चढ़के बोलने वाला है।

Table of Contents

थीम एंथम सांग क्या होता है।

हर विश्व कप का मेजबान देश एक थीम सांग तैयार करता है। यह सांग पूरे विश्व कप टूर्नामेंट की पहचान होता है। इस बार विश्व कप का मेजबान देश भारत देश है इसलिए इस विश्व कप का थीम सांग भारत ने तैयार किया है।एक थीम सांग पूरी प्रतियोगिता के महत्त्व और आकर्षण को बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया जाता है। एक थीम सांग को देखकर और सुनकर उसके फैन के दिल में उत्सुकता पैदा होनी चाहिए।

विश्व कप 2023 का एंथम सांग

विश्व कप 2033 का एंथम सांग विश्व कप के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने तैयार किया है। इस गाने के बोल लिखे हैं सावेरी वर्मा और श्लोके लाल ने। गीत के लिए संगीत तैयार किया है मशहूर संगीत निर्देशक प्रीतम ने। स्वयं प्रीतम भी इस सांग के वीडियो में दिखाए गए हैं। थीम सांग को गाने में कई गायकों ने अपनी आवाज दी है। प्रीतम, नकाश अजीज, श्रीरामा चंद्रा, अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, अकासा, चरन की आवाज आपको सुनाई देगी। गीत में एक भाग रैप का भी है , इस रैप को तैयार किया है रैपर चरन ने , और उन्होंने ही इसमें परफॉर्म भी किया है।

दिल जश्न बोले

थीम सांग के विडिओ में एक ट्रैन दिखाई गयी है जिसका नाम है जश्न एक्सप्रेस। सारे वीडियो की शूटिंग इसी ट्रेन के अंदर और ऊपर होते हुए दिखाई गयी है। वीडियो में मुख्य कलाकार है बॉलीवुड कलाकार रणवीर सिंग। इसके साथ ही साथ बहुत सारे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भी इसमें लिया गया है। फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर गौरव तनेजा और स्टेंडअप कॉमेडियन निक भी नजर आ रहे हैं।

प्रतियोगिताएकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप-2023
एंथम सांगदिल जश्न बोले
लिरिक्ससावेरी वर्मा प्लस श्लोकी लाल
म्यूजिकप्रीतम
मुख्य कलाकाररणवीर सिंह, धनश्री वर्मा
सिंगर्सप्रीतम, नकाश अजीज, श्रीरामा चंद्रा, अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, अकासा, चरन
रैपचरन
रिलीज डेट20 सितम्बर 2023
निर्मातास्टार स्पोर्ट
भाषाहिंदी
दिल जश्न बोले

इस गीत का मुख्य आकर्षण हैं क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा। धनश्री रणवीर सिंह के साथ डांस करते नजर आ रहीं है। आश्चर्य की बात यह है कि चहल खुद इस विश्व कप में नहीं खेल रहे हैं। चहल अच्छी स्पिन गेंदबाजी करते हैं लेकिन चयनकर्ताओं को ऐसे स्पिनर की तलाश थी जो निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सके। इस वजह से चहल को बाहर रखकर अक्सर पटेल को विश्व कप की टीम में लिया गया है।

दिल जश्न बोले

दिल जश्न बोले सांग के बोल ( Lyrics of World cup 2023 antham song ‘Dil Jashan Bole” )

बेटे आप फैन नहीं हो क्या ?
व्हाट डज इट टेक टू बी ए फैन ?
आल इट टेक्स इज ए वन डे
क्यूंकि ये आई सी सी क्रिकेट वर्ल्ड कप है बॉस

दिल जश्न बोले सांग के बोल हिंदी में इस प्रकार हैं :

वन डे चमत्कार भी है , वन डे में तकरार भी है
हर किसी की धड़कनें भी डोले , दिल जशन जशन बोले
दिल जशन जशन बोले
दिल जशन जशन बोले , बोले बोले बोले बोले …..
दिल जशन जशन बोले$$$$$$$$$$$

पूरे $$$$
दम से $$$$$$
और जोश से खिलाड़ी भिड़ेंगे
देखो $$$
जमके $$$$$
फिर खेल खतरनाक लड़ेंगे
हो ओ , अपनी टीमों की जर्सी पहन के
रेडी रहना सभी
होगा इक दिन में गाना बजाना
रोना हंसना सभी

वन डे चमत्कार भी है , वन डे में तकरार भी है
हर किसी की धड़कनें भी डोले , दिल जशन जशन बोले
दिल जशन जशन बोले
दिल जशन जशन बोले , बोले बोले बोले बोले …..
दिल जशन जशन बोले$$$$$$$$$$$

खेलेजा $$$$$$$$
वन डे तू खेलेजा $$$$$$
खेलेजा $$$$$$$$
वन डे तू खेलेजा $$$$$$

वन डे यू शा ए कैच
राउंड द क्लॉक रेडी ए मैच
वन डे यू गोना बी किंग
ऑन द ब्लेक मेरी अ मैच
मचेगा शोर शोर
हर टीम में में हाथ खोल कर
भी मोर
जोर
लगा के पूरा खेलेजा
जम के तू खेलेजा
वन डे तू खेलेजा


दुनिया में इससे बड़ा
तो कोई भी मौका नहीं
ये सबकी जुबां कह रही
दिल तो करोड़ों का सच में है धड़का जोर से
हर सिक्स और फोर से
वन डे चमत्कार भी है ,वन डे में तकरार भी है, हर किसी की धड़कने ये बोले
दिल जशन जशन बोले
दिल जशन जशन बोले
दिल जशन जशन बोले
बोले बोले बोले बोले
दिल जशन जशन बोले
खेलेजा $$$$$$$$
वन डे तू खेलेजा $$$$$$
खेलेजा $$$$$$$$
वन डे तू खेलेजा $$$$$$
दिल जशन जशन बोले
दिल जशन जशन बोले
दिल जशन जशन बोले
दिल जशन जशन बोले
बोले बोले बोले बोले
दिल जशन जशन बोले

कुछ पुराने और मशहूर एंथम सांग

पिछले कुछ विश्व कप के एंथम सांग्स इस प्रकार हैं :
एकदिवसीय विश्व कप 2011 — “दे घुमाके” इसको गाया था शंकर महादेवन ने , और ये सांग काफी लोकप्रिय हुआ था ।
जियो खिलाड़ी वाहे वाहे
ऐड़े पेंड़े दे घुमाके
आरे पारे दे दे घुमाके
गुत्थी गुत्थम दे घुमाके
अड़चन पडछन दे दे घुमाके
जियो खिलाड़ी वाहे वाहे

एकदिवसीय विश्व कप 2015

इट इज टाइम फॉर अस
एन्ड व्हाट इफ आई गॉट योर उह
टेल मी यू गॉट द पॉवर
एन्ड आई से उह
यू से यू गॉट द पॉवर
एन्ड आई से नो नो नो

थीम सांग के बारे में यूजर्स का रिएक्शन कैसा है ?

अधिकतर यूजर्स ने इस सांग को क्रिटिसाइज़ किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ,फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाखों यूजर्स ने इस सांग पर प्रतिक्रिया दी है।
यूजर्स द्वारा इस सांग को नापसंद करने के मुख्य कारण हैं – क्रिकेट से जुड़े एक भी खिलाड़ी को दिखाया ना जाना , रणवीर सिंह और अन्य सोशल मीडिआ स्टार जिनका क्रिकेट से कोई सम्बन्ध नहीं है उनको हाईलाइट किया गया है। और भी अन्य कारण है, जिनको नीचे दिया गया है।

दिल जश्न बोले

इस थीम सांग में खेल से जुड़ा कोई व्यक्ति नहीं है।

क्रिकेट विश्व कप का थीम सांग लेकिन क्रिकेट से भी खिलाड़ी नहीं दिखाई गया है। यह एक सामान्य सा सांग है जिसको पहली नजर से देखने पर पता ही नहीं चलता कि ये क्रिकेट विश्व कप का थीम सांग है। शायद इसी वजह से सांग के शुरू में रणवीर सिंह एक संवाद बोलता है -ये आई सी सी क्रिकेट वर्ल्ड कप है बॉस!

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की क्या जरुरत थी ?

वीडियो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ठूंस ठूंस कर भरा गया है। जिनकी ना तो कोई जरुरत है और ना ही कोई अहमियत। अपने ही देश के अधिकतर क्रिकेट फैन तो इनका नाम भी नहीं जानते। क्रिकेट अपने आप में ही इतना लोकप्रिय है कि इसके आगे बड़े से बड़ा स्टार भी फीका पड़ जाता है।

दिल जश्न बोले

संगीत में जोश की कमी है।

वैसे तो प्रीतम एक मशहूर संगीत निर्देशक हैं। लेकिन इस गीत में जोश में कमी नजर आई है। विश्व कप क्रिकेट का थीम सांग ऐसा होना चाहिए कि इसके संगीत से दिमाग की नसें थिरकने लगें और एड्रीनलीन का प्रवाह कई गुना बढ़ जाए।

दिल जश्न बोले

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह किसी खेल का प्रतिनिधित्व नहीं करता और उसकी इमेज भी छपरी वाली बन चुकी है। इसकी जगह अगर किसी मस्कुलर एक्टर जैसे टाइगर श्रॉफ , ऋतिक रोशन या फिर विद्युत जम्बाल एक अधिक उचित पसंद हो सकते थे।

दिल जश्न बोले

दिल जश्न बोले के बारे में अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

विश्व कप 2023 के थीम सांग का क्या नाम है ?

दिल जश्न बोले

दिल जश्न बोले की थीम क्या है ?

क्रिकेट फैन वन डे एक्सप्रेस में सवार हो चुके हैं और विश्व कप की तरफ बढ़ रहे हैं।

दिल जश्न बोले गीत को किसने लिखा है ?

दिल जश्न बोले गीत को सावेरी वर्मा और श्लोकी लाल ने लिखा है ।

दिल जश्न बोले गीत की लम्बाई कितनी है ?

दिल जश्न बोले गीत की लम्बाई तीन मिनिट 22 सेकेण्ड है।

दिल जश्न बोले का संगीत किसने दिया है ?

दिल जश्न बोले का संगीत मशहूर संगीत निर्देशक प्रीतम ने दिया है।

दिल जश्न बोले में रैप किसने किया है।

दिल जश्न बोले में रैप चरन ने किया है।

दिल जश्न बोले को किसने गाया है।

दिल जश्न बोले थीम सांग को गाने में कई गायकों ने अपनी आवाज दी है। प्रीतम, नकाश अजीज, श्रीरामा चंद्रा, अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, अकासा, चरन की आवाज आपको सुनाई देगी।

दिल जश्न बोले वीडियो में किसने अभिनय किया है ?

दिल जश्न बोले वीडियो में रणवीर सिंह और धनश्री वर्मा ने अभिनय किया है।

इसको भी देखें:
किस हद तक खतरनाक साबित हो सकती है सुपर एप ? जानिये इसके फायदे और उपयोग सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी

You May Also Like

About the Author: The Indian Life

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कॉपीराइट कंटेंट :अगर आपको ये कॉन्टेंट पसंद है और आप इसको कॉपी करके सेव करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना मेल आई डी लिखकर दें.आपको कंटेंट मेल कर दिया जायेगा।