घर बैठे PVC आधार कार्ड कैसे बनवायें। लगेंगे सिर्फ 50 रुपये (How to Get Attractive PVC Adhar Card Easily at Home)

ADHAR4 theindianlife

कल मेरा एक दोस्त मेरा आधार कार्ड देखकर चौंक गया, कारण था मेरा आकर्षक PVC आधार कार्ड। अभी तक ज्यादातर लोगों ने कागज पर प्रिंट लेटर वाला आधार कार्ड ही इस्तेमाल किया है , इसलिए ये वाला आधार कार्ड काफी उत्सुकता की वजह बन गया। फिर मेरे दोस्त ने सवाल पर सवाल करने शुरू किये कि PVC आधार कार्ड कहाँ से बनवाया , इसको बनवाने की प्रोसेस क्या है ? इसमें कितने पैसे लगेंगे और कितना समय लगेगा।फिर मैंने उसको प्रोसेस समझाई। बाद में मुझे लगा कि इसी तरह से और ना जाने कितने लोग होंगे जिनको PVC आधार कार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। तो क्यों न एक आर्टिकल लिखकर सारी प्रोसेस सबके साथ शेयर की जाए।

आधार कार्ड एक अति महत्वपूर्ण पहचान पत्र दस्तावेज है। अगर किसी कारणवश ये खो जाए या फिर जरुरत के समय उपलब्ध ना हो सके तो परेशानी हो सकती है। आधार कार्ड अब लगभग हर जगह नागरिक पहचान पत्र के रूप में मान्य है। आधार कार्ड को कई प्रकार से अपने पास रखा जा सकता है। PVC आधार कार्ड अपने पर्स में रखने में और उपयोग में सुगमता प्रदान करता है। ज्यादातर नागरिक जानकारी के अभाव में PVC आधार कार्ड को नहीं बनवा पाते हैं। इस लेख में मैं आपको वो सारी जानकारी देने की कोशिश करूँगा जिससे आप अपना PVC आधार कार्ड घर बैठे की बनवा सकते हैं , इसके लिए आपको किसी आधार सेंटर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

क्या है PVC आधार कार्ड ?

आपके पास अपना PAN CARD तो होगा ही। यह हमेशा PVC कार्ड के रूप में ही उपलब्ध होता है। लेकिन आधार कार्ड के साथ ऐसा नहीं है। आधार कार्ड ज्यादातर प्रिंट फॉर्मेट में एक पेपर कार्ड के रूप में रहता है। PVC का पूरा नाम है पॉली विनाइल क्लोराइड। यह एक तरीके का प्लास्टिक है। इससे बने हुए कार्ड पानी में ख़राब नहीं होते , इनको मोड़ा नहीं जा सकता। इसमें प्रिंट के अलावा और भी अन्य जानकारियाँ शामिल की जा सकती हैं जैसे क़ि होलोग्राम , इलेक्ट्रॉनिक चिप , QR कोड आदि।

ज्यादातर पहचान पत्र PVC फॉर्मेट में ही उपलब्ध रहते हैं। आधार कार्ड भी अब PVC फॉर्मेट में उपलब्ध है। यह दिखने में काफी आकर्षक और उपयोग करने में काफी सुलभ है।

PVC आधार कार्ड

आधार कार्ड कितने प्रकार के हो सकते हैं ?

अभी तक आधार कार्ड कुल मिलाकर चार फॉर्मेट में उपलब्ध है। एक नागरिक इन चार में से किसी भी फॉर्मेट वाले आधार कार्ड को इस्तेमाल कर सकता है और यह हर जगह स्वीकार्य है। आइये जानते हैं कि आधार कार्ड के चार फॉर्मेट कौन कौन से हैं और उनमे से आपके पास कौनसा है ?

आधार लेटर

यह सर्वसुलभ और सर्वाधिक उपयोग होने वाला आधार कार्ड है। यह एक पेपर पर प्रिंट होता है आधार कार्ड बनवाते समय यही कार्ड दिया जाता है। इसके एक तरफ अंग्रेजी में और दूसरी तरफ उस राज्य की भाषा में सारी जानकारी होती हैं जहाँ से ये कार्ड जारी किया गया है। अधिकतर लोग इसके एक हिस्से को काटकर और लेमिनेशन करवाकर अपने पर्स में रख लेते हैं क्यूंकि पूरा आधार लेटर अपनी साइज़ की वजह से पर्स में रखने लायक नहीं होता है। मेरे पास भी एक लेटर वाला आधार कार्ड है।

ई-आधार

ई-आधार, आधार का इलेक्ट्रॉनिक रूप है, जो UIDAI द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित है, जिसमें जारी तिथि और डाउनलोड तिथि के साथ ऑफ़लाइन सत्यापन के लिए क्यूआर कोड है। निवासी पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से ई-आधार/मास्क्ड ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। छिपा हुआ ई-आधार ,आधार संख्या के केवल अंतिम 4 अंक प्रदर्शित करता है। प्रत्येक आधार नामांकन या अपडेट के साथ ई-आधार स्वचालित रूप से जेनरेट होता है और इसे मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है।

ई-आधार सर्वाधिक आसानी से मिलने वाला आधार कार्ड है। अगर किसी कारणवश आपको आधार कार्ड में कुछ बदलाव करवाना हो जैसे कि एड्रेस में चेंज। तो ऑनलाइन आवेदन देने के बाद कुछ दिनों में ई-आधार में बदलाव अपडेट हो जाता है। आप इसको कभी भी बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर सकते हैं।

एम-आधार

एम-आधार , आधार का डिजिटल रूप है जिसे मोबाइल डिवाइस पर इंस्टॉल किया जा सकता है। एम-आधार ऐप किसी भी नागरिक के मोबाइल डिवाइस पर डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसमें ऑफ़लाइन सत्यापन के लिए QR कोड है। ई-आधार की तरह, एम-आधार भी प्रत्येक आधार नामांकन या अपडेट के साथ स्वचालित रूप से जेनरेट होता है और इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।

MAADHAR

PVC आधार कार्ड

आधार पीवीसी कार्ड UIDAI द्वारा पेश किया गया आधार का नवीनतम रूप है। लाने ले जाने में आसान और टिकाऊ होने के अलावा, पीवीसी-आधारित आधार कार्ड में कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ फोटोग्राफ और जानकारी के साथ एक डिजिटल हस्ताक्षरित सुरक्षित क्यूआर कोड है। इसे आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या नामांकन आईडी का उपयोग करके और रुपये का मामूली शुल्क देकर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। 50/- के शुल्क में आधार पीवीसी कार्ड निवासी के पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा पहुंचाया जाता है।

PVC3

PVC आधार कार्ड के क्या फायदे हैं

पी वी सी आधार कार्ड एक सामान्य आधार कार्ड की तुलना में कई मायनों में फायदेमंद है। इसके कुछ प्रमुख फायदे नीचे दिए जा रहे हैं :

रखरखाव में आसानी

अपने साइज की वजह से आसानी से वॉलेट में फिट हो जाता है
यह वाटरप्रूफ है , जिससे पानी में भीगकर ख़राब होने की आशंका नहीं है।
यह कार्ड प्लास्टिक का होने की वजह से इसके टूटने और मुड़कर ख़राब होने का कोई चांस नहीं है।
इसको लेमिनेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है।
दिखने में आकर्षक और लम्बा चलने वाला PVC कार्ड हर जगह स्वीकार्य है।

ज्यादा सुरक्षा

PVC कार्ड में एडिशनल सुरक्षा उपलब्ध कराई गयी है जो इसके मिसयूज को रोकने में कारगर है।
सुरक्षित क्यू आर कोड
होलोग्राम
माइक्रो टेक्स्ट
घोस्ट इमेज
जारी की तारिख और प्रिंट की तारीख
उभरा हुआ आधार लोगो

आसानी से उपलब्ध

इस कार्ड को घर पर बैठे बैठे सिर्फ 50 रुपये देकर बनवाया जा सकता है और सिर्फ एक हफ्ते में यह बनकर आपके घर पर आ जायेगा। इसको बनवाना काफी आसान है इसके लिए आपको किसी आधार केंद्र तक जाने की जरुरत नहीं है।

इसको भी पढ़ें :

‘आपातकालीन चेतावनी’ सन्देश क्या है? जानिये इससे बारे में 

PVC आधार कार्ड बनवाने की प्रोसेस

PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।

image

वेबसाइट पर जाकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें।
साइट पर दिया गया सिक्युरिटी कोड या कैप्चा एंटर करें।
OTP प्राप्त करने के लिए “OTP प्राप्त करें ” पर क्लिक करें।
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा , उसको इंटर करें और आगे बढ़ें।
इसके बाद आप अपने आधार लिंक्ड प्रोफाइल में लॉगिन हो जायेंगे , फिर “PVC आधार कार्ड आर्डर करें” पर क्लिक करें।

आपको अपना आधार कार्ड और उसकी जानकारी दिखाई देगी। आप उसको पढ़कर कन्फर्म करलें कि ये जानकारी अपडेटेड है।
इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
अब आपको पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा।
पेमेंट के लिए यू पी आई , नेटबैंकिंग और केडिट कार्ड /डेबिट कार्ड के विकल्प उपलब्ध हैं।
अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट ऑप्शन को चुनकर 50 रुपये का पेमेंट करें।
पेमेंट के बाद आपका प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा।
पांच दिनों के अंदर आपका PVC आधार कार्ड तैयार होकर भारतीय डाक विभाग को दे दिया जाएगा।
भारतीय डाक विभाग आपके आधार कार्ड को स्पीड पोस्ट के द्वारा आपके पते पर भेज देगा।

सावधानियाँ

PVC आधार कार्ड को सिर्फ UIDAI की आधिकारिक साइट से ही बनवाएं। आजकल मार्केट में भी PVC कार्ड को बनाने वाले उपलब्ध हैं जो आपके सामान्य लेटर कार्ड के आधार पर आपको PVC आधार कार्ड बनाकर दे देंगे लेकिन उसमे सुरक्षा के वो सारे साधन उपलब्ध नहीं रहेंगे जो आधिकारिक PVC आधार कार्ड में रहते हैं।

अगर मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो PVC आधार कार्ड आर्डर कर सकते हैं या नहीं ?

अगर मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो भी PVC आधार कार्ड को आर्डर किया जा सकता है। इसके लिए आपको “मेरा मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है” पर क्लिक करना होगा फिर आपको मोबाईल नंबर एंटर करने का ऑप्शन दिखेगा।

PVC आधार कार्ड में अपडेट की क्या प्रोसेस है ?

PVC कार्ड फिजिकल कार्ड है , एक बार प्रिंट होने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं हो सकता। अगर आपको कोई जानकारी अपडेट करना है तो पहले आधार पोर्टल या फिर आधार केंद्र पर जाकर आधार डाटाबेस में जानकारी अपडेट करवाएं और फिर से अपडेटेड PVC कार्ड को आर्डर करें।

You May Also Like

About the Author: The Indian Life

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कॉपीराइट कंटेंट :अगर आपको ये कॉन्टेंट पसंद है और आप इसको कॉपी करके सेव करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना मेल आई डी लिखकर दें.आपको कंटेंट मेल कर दिया जायेगा।