नीदरलैंड क्रिकेट टीम बड़े टूर्नामेंट्स में बड़े उलटफेर के लिए जानी जाती है। विश्वकप 2023 के लिए नीदरलैंड टीम के 15 खिलाड़िओं की सूची जारी हो चुकी है। ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि इस विश्वकप में नीदरलैंड की टीम क्या उलटफेर करती है ? पिछली साल हुए T20 विश्वकप में बड़े उलटफेर करते हुए नीदरलैंड टीम ने पूर्व विजेता वेस्टइंडीज की टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इस बार विश्वकप में कौन-कौन खिलाडी नीदरलैंड टीम में खेल रहे हैं , जानते हैं उनके बारे में।
स्कॉट एडवर्ड्स ( नीदरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान)
मैक्स ओ’डोड
बास डी लीडे
विक्रम सिंह
इसको भी देखें : विश्वकप 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम
तेजा निदामनुरू
पॉल वैन मीकेरेन
कॉलिन एकरमैन
रूलोफ वैन डेर मेरवे
लोगान वैन बीक
आर्यन दत्त
रयान क्लेन
वेस्ले बर्रेसी
साकिब जुल्फिकार
शारिज़ अहमद
साइब्रांड एंगेलब्रेच
क्या नीदरलैंड ने कभी विश्वकप जीता है ?
नीदरलैंड की टीम अभी तक विश्व कप नहीं जीत पाई है।
3 Comments