Site icon The Indian Life

बांग्लादेश टीम लेकर आई है विश्वकप की सभी टीमों के लिए अनोखा तोहफा (Uniuqe Gift from Bangladesh Squad in WC-2023)

बांग्लादेश टीम

विश्व कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा सबसे अंत में हुई है। टीम की घोषणा होते ही 15 सदस्यीय टीम के खिलाड़ी भारत पहुँच गए हैं। कप्तान साकिब अल हसन की कप्तानी में ये बांग्लादेश टीम 27 सितम्बर 2023 बुधवार के दिन गुवाहाटी पहुँच गयी। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अंतिम 4 में पहुँचने की संभावनाएं ना के बराबर हैं। लीग चरण में बांग्लादेश टीम कुल 9 मैच खेलेगी। हर मैच के 2 पॉइंट हैं। जो भी टीम बांग्लादेश को हराएगी उसको ये 2 पॉइंट मिल जायेंगे। इस तरीके से बांग्लादेश के पास कुल 18 पॉइंट्स का तोहफा है। देखते हैं कौन कौन से देश ये तोहफा कबूल करने में सफल हो पाते हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम काफी उलटफेर करने में भी सक्षम है। अभी अभी एशिया कप के मैच में इन्होने भारतीय क्रिकेट टीम को हराया है , इसलिए अभी इनका मनोबल भी ऊंचा होगा। आगे देखते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाले 15 खिलाड़ी कौन हैं और एकदिवसीय क्रिकेट में उनका अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है ?

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश टीम के कप्तान)

बांग्लादेश टीम के कप्तान साकिब अल हसन एकदिवसीय क्रिकेट और टवेंटी टवेंटी दोनों ही फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक आलराउंडर हैं।

लिट्टन दास

तंजीद हसन तमीम

नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान)

तौहीद हृदोय

मुश्फिकुर रहीम

महमूदुल्लाह रियाद

मेहदी हसन मिराज

नसुम अहमद

शक महेदी हसन

तस्कीन अहमद

मुस्तफिजुर रहमान

हसन महमूद

शोरफुल इस्लाम

तंजीम हसन साकिब

जानिये विश्व कप 2023 के सभी देशों के खिलाडियों के बारे में :
भारत
पाकिस्तान
श्रीलंका
आस्ट्रेलिया
न्यूजीलेंड
दक्षिण अफ्रीका
अफगानिस्तान
इंग्लैंड
नीदरलैंड

Exit mobile version