Site icon The Indian Life

नसीम शाह के बिना क्या विश्वकप-2023 के सेमी-फ़ाइनल में भी पहुँच पाएगी पाकिस्तान टीम ? ( World Class Bowling & No.1 Batsman )

pakistan squad for world cup2023

काफी कश्मकश की स्थिति के बाद आखिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप-2023 के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा हो गयी। पाकिस्तान टीम में 6 बल्लेबाज चार आलराउंडर और चार तेज गेंदबाज हैं। एक बड़ा बदलाव हसन अली के रूप में हुआ है जिनको तेज गेंदबाज नसीम शाह की जगह पर लिया गया है। नसीम शाह एशिया कप में चोटिल हो जाने की वजह से विश्व कप नहीं खेल पाएंगे।

बाबर आजम (पाकिस्तान टीम के कप्तान)

बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और एकदिवसीय क्रिकेट में विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। अगस्त 2023 महीने के लिए उनको आई सी सी क्रिकेटर ऑफ़ द मंथ घोषित किया गया है। पकिस्तान टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रुप में काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। एक तरीके से बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट में बल्लेबाजी की रीढ़ हैं।

अब्दुल्ला शफीक

अब्दुल्ला शफीक 23 वर्षीय बल्लेबाज हैं जो पाकिस्तान टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। एकदिवसीय मैचों का अनुभव कम है। अभी तक सिर्फ चार एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

फखर ज़मान

फखर जमान पाकिस्तान के इकलौते बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने दोहरा शतक लगाया है। एकदिवसीय मैचों में इनका स्ट्राइक रेट 91.96 और बल्लेबाजी औसत 45.44 है।

इफ्तिखार अहमद

पाकिस्तान टीम के सर्वाधिक अनुभवी बल्लेबाज ( उम्रदराज खिलाड़ी) इफ्तिकार अहमद जरुरत पड़ने पर एक नियमित गेंदबाज़ से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इस तरीके से इफ्तिकार एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं।

इमाम उल हक

इमाम उल हक ने शुरुआत में ही उस सवाल का जोरदार जवाब दिया, जिससे साजिश रचने वालों और भाई-भतीजावाद का रोना रोने वालों पर लगाम लग गई – उनके चाचा मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक हैं – जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की। श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण मैच में शतक लगाकर वह अपने पहले ही मैच में तीन अंकों तक पहुंचने वाले पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी बन गए। इसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने तीन शतक बनाए और एकदिवसीय इतिहास में अपने पहले नौ मैचों में चार शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

मोहम्मद रिज़वान

कई वर्षों तक, ऐसा प्रतीत होता था कि मोहम्मद रिज़वान का अंतर्राष्ट्रीय करियर केवल एक समानांतर ब्रह्मांड में होगा, भले ही वह राष्ट्रीय टीम में एक खेल पाने के लिए संघर्ष करते हुए घरेलू रन बनाए। लेकिन जनवरी 2019 में दो साल में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले मोहम्मद रिज़वान के बारे में उल्लेखनीय रूप से बार-बार बात की गई। अक्सर, उन्हें मौजूदा पहली पसंद पाकिस्तान के विकेटकीपर और कप्तान सरफराज अहमद को धमकाने के लिए एक छड़ी के रूप में इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन पेशावर के मूल निवासी के पास अपने स्वयं के गुण थे जो बताते थे कि वह पाकिस्तान के लिए अक्सर नहीं खेलने के लिए दुर्भाग्यशाली हो सकते थे।

सऊद शकील

28 वर्षीय शकील पाकिस्तान टीम में मध्यम क्रम के बल्लेबाज़ हैं। अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कम अनुभव है और इन्होने अब तक सिर्फ 6 एकदिवसीय मैच खेले हैं। विश्व कप में इनसे कुछ हटके प्रदर्शन करने की उम्मीद कम है।

आगा सलमान

एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ मैच में बिना हेलमेट के बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा की गेंद पर चोटिल हो चुके सलमान आगा की विश्व कप में खेलने की उम्मीद कम थी। लेकिन एन वक्त पर स्वस्थ हो जाने से इनको भी टीम में शामिल कर लिया गया है। वैसे तो इनका प्रदर्शन भी कुछ ख़ास नहीं रहा है। अभी तक इन्होने एक भी शतक नहीं बनाया है। गेंदबाजी की बात करें तो अब तक इनको सिर्फ चार विकेट मिल सके हैं।

मोहम्मद नवाज

मोहम्मद नवाज ने 14 साल की उम्र में बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट में शुरुआत की। 2008 में एक अंतर-क्षेत्रीय अंडर-16 टूर्नामेंट में सियालकोट के खिलाफ रावलपिंडी के लिए 60 रन के हरफनमौला प्रदर्शन और चार विकेट के प्रदर्शन ने उन्हें वेस्ट इंडीज में अंतर्राष्ट्रीय अंडर-15 चैम्पियनशिप के लिए पाकिस्तान की ओर से जगह दिलाई। कैरेबियन की धीमी पिचों पर, कोच अमीर अकबर और टीम मैनेजर हारून राशिद की मदद से, उन्होंने अपनी गेंदबाजी शैली को बाएं हाथ की स्पिन में बदल दिया और एक स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर में बदल गए।

मोहम्मद वसीम

मोहम्मद वसीम एक और कम अनुभवी आलराउंडर खिलाड़ी पाकिस्तान टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सके हैं। बल्लेबाजी में लगभग शून्य हैं। निचले क्रम की बल्लेबाजी में इनसे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है। सिर्फ गेंदबाजी में ये अपनी टीम की मदद कर सकते हैं लेकिन अपने स्पेल के दस ओवरों में ये कितने रन लुटाएंगे और कितने विकेट ले पाएंगे ये तो आने वाला विश्व कप ही बताएगा।

शादाब खान

शादाब खान का नाम काफी बदनाम है खासकर के डेथ ओवरों की गेंदबाजी और अत्यंत प्रेशर वाले मैचों में पाकिस्तान टीम की हार की मुख्य वजह बनते हैं।

हारिस रऊफ़

एशिया कप में भारतीय बल्लेबाजों के द्वारा की गयी धुलाई को हारिस रउफ याद करना नहीं चाहेंगे। भारतीय पिचों पर हैरिस रउफ को ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले हैं। इसलिए पकिस्तान टीम का यह मुख्य गेंदबाज़ भारतीय पिचों पर असहाय नजर आता है।

हसन अली

हसन अली की किस्मत अच्छी है। विश्व कप शुरु होने के ठीक पहले नसीम खान के बाहर होने की वजह से इनको खेलने का चांस मिल गया। वैसे इनके पास नसीम शाह की तरह धारदार गेंदबाजी नहीं है।

शाहीन शाह अफरीदी

शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ हैं। पाकिस्तान की तेज गेंदबाज़ी मुख्यतः शाहीन पर निर्भर है। एशिया कप में चोटिल होने की वजह से इनके विश्व कप खेलने पर संदेह था। एशिया कप में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था और पकिस्तान टीम एशिया कप से बाहर हो गयी थी।

उसमा मीर

लेग ब्रेक गेंदबाज़ी करने वाले 27 वर्षीय उसामा मेरे ने अब तक सिर्फ आठ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

इसको भी पढ़ें :
क्या T20 का प्रदर्शन दोहरा पायेगी न्यूजीलेंड टीम विश्व कप 2023 में ?
दक्षिण अफ्रीका टीम क्या इस बार विश्व कप 2023 में चोकर का तमगा हटा पायेगी ?
इस आस्ट्रेलिया टीम को विश्व कप 2023 में हराना आसान नहीं होगा किसी भी देश के लिए

Exit mobile version