वर्ल्ड कप में उलटफेर का सिलसिला जारी, नीदरलैंड 5 विकेट से
जीता
टी-20 वर्ल्ड कप में उलटफेर का सिलसिला जारी है।
क्वालिफाइंग राउंड के पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराकर तहलका मचाने वाली नामीबिया की टीम नीदरलैंड से हार गई।
नीदरलैंड ने इस रोमांचक मुकाबले को 5 विकेट से जीता।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन का साधारण स्कोर बनाया।
जवाब में नीदरलैंड ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
नामीबिया की टीम ICC रैंकिंग में नीदरलैंड से बेहतर है।
नामीबिया की टी-20 रैंकिंग 14 है, जबकि नीदरलैंड 18वें नंबर की टीम है।