Site icon The Indian Life

Dream Girl 2 किस सीन पर मिलीं तालियाँ और किस सीन पर बजीं सीटियाँ, जानिए सब कुछ

Dream Girl 2

कई बार पोस्टपोन होने के बाद Dream Girl 2 आखिरकार 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गयी है। इसकी कहानी ,कास्ट , संगीत, अभिनय और ड्रामा सब जबरजस्त है। इस लेख में हम जानेगे इस फिल्म के रिव्यू , बज़ट, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बारे में।

सामान्य जानकारी

फिल्म का नाम Dream Girl 2
निर्देशक राज शाण्डिल्य
लेखकराज शाण्डिल्य
निर्माता एकता कपूर ,शोभा कपूर
कलाकारआयुष्मान खुराना ,अनन्या पांडेय ,
अन्नू कपूर ,परेश रावल ,
राजपाल यादव ,विजयराज ,मनजोत सिंह ,
अभिषेक बनर्जी,सीमा पाहवा
प्रोडक्शनबालाजी टेलीफिल्म्स
रिलीज की तारीख25 अगस्त 2023
भाषाहिंदी
बजट35 करोड़
संगीतमीत ब्रदर्स
फिल्म की लम्बाई134 मिनिट
एडिटरहेमल कोठारी
वितरकपेन मरुधर इंटरटेनमेंट
सिनेमेटोग्राफीसी. के. मुरलीधरन
फिल्म की पूरी जानकारी

कास्ट

आयुष्मान खुराना

पूजा / करमवीर “करम” सिंह, जगजीत के बेटे के रूप में

अनन्या पाण्डेय

परी श्रीवास्तव, करम की प्रेमिका

अन्नू कपूर

जगजीत -करम के पिता

मनोज जोशी

परी के पिता जयपाल श्रीवास्तव

कहानी

मथुरा का करमजीत (आयुष्मान खुराना ) एक मध्यम परिवार का लड़का है , जो बेरोजगार है और नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहा है। वर्तमान में मान चौकी में अभिनय करना ही उसका एकमात्र काम है। करमजीत के पिता जगजीत (अन्नू कपूर ) ने बहुत सारे लोगों से उधार लेकर रखा हुआ है। कर्ज चुकाने के नाम पर यहाँ वहां की बातों में उलझाकर कर्ज देने वालों को तारीख पे तारीख देते रहते हैं। जगजीत की इस आदत से करमजीत भी परेशान है।

फिल्म के स्टार्ट में ही एक सीन है जब क्रेडिट कार्ड के एक्जीक्यूटिव टाइगर पांडेय (रंजन राज) के फोन से परेशान होकर जगजीत अपना फोन करम को देता है और करम लड़की की आवाज में बात करके उसको फुसलाता है।जगजीत को क्रेडिट कार्ड के कर्ज से तो छुटकारा मिल जाता है, लेकिन टाइगर पांडेय को पूजा की आवाज से प्यार हो जाता है।

करमजीत की प्रेमिका परी (अनन्या पांडेय) के पिता जयपाल श्रीवास्तव (मनोज जोशी) करम की शादी अपनी बेटी से करने के लिए एक शर्त रखते हैं। करम को छह महीने अंदर अपने लिए एक नौकरी का इंतजाम करना होगा। साथ ही एक अच्छा घर और बैंक में बीस पच्चीस लाख रूपये जमा करने को भी कहते हैं। परी करम से बहुत प्यार करती है। परी इस शर्त को पूरा करवाने में करम की हर संभव मदद करने को तैयार है। वो इसके लिए अपनी सबसे पसंदीदा पेंटिंग को बेचने के लिए तैयार हो जाती है। करम के मना करने पर अपनी माँ के गहने बेचने का भी ऑप्शन देती है।

इसको भी पढ़ें :
राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कारों की घोषणा
15 वां ब्रिक्स शिखर सम्मलेन
एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप 2023

करम का दोस्त स्माइली ढिल्लन (मनजोत सिंह) एक डिस्को बार में अमीर लड़कों के द्वारा बार डांसर्स पर पैसे लुटाये जाते हुए देखकर करम को एक आईडिया देता है। स्माइली का सुझाव जगजीत को भी पसंद आता है और वो करम को बार डांसर का कॉस्ट्यूम बनाकर सोना भाई (विजयराज) के डांस बार में जाने लगता है। यहाँ पर सोना भाई पूजा पर मोहित हो जाता है और उसके प्यार में पड़ जाता है।

दूसरी तरफ स्माइली को एक मुस्लिम लड़की सकीना (अनुषा शर्मा) से प्यार हो जाता है। सकीना के पिता अबू सलीम (परेश रावल) खुले विचारों के इंसान हैं। अबू का एक लड़का शाहरुख़ (अभिषेक बनर्जी) काफी डिप्रेसन में है और अभी उसकी शादी नहीं हुयी है। अबू स्माइली को बताता है कि अगर शाहरुख़ का डिप्रेशन दूर हो जाए तो फिर वो शकीना की शादी के बारे सकते हैं। इस बात पर स्माइली उनको बताता है कि उसकी दोस्त पूजा एक अच्छी साइकियाट्रिस्ट है।
करम पूजा बनकर अबू सलीम के घर जाता है और शाहरुख़ को बहलाने की पूरी कोशिश करता है।

कुछ ऐसी परिस्थितियाँ निर्मित होती हैं कि अबू सलीम अपने बेटे शाहरुख़ के लिए जगजीत पूजा का हाथ मांग लेते हैं। जगजीत भी पचास लाख रुपये के लालच में तैयार हो जाता है और करम को भी मना लेता है। अबू सलीम का दूसरा बेटा शौकिया (राजपाल यादव ) भी पूजा को काफी लाइन मारता है। शौकिया की पूजा को भाभी के बाद में जान कहने की हरकत पर काफी सीटियाँ बजती हैं।

एक दिन शाहरुख़ दादाजी (असरानी) को पूजा की असलियत पता चल जाती है, लेकिन वो ये बात सबको बताएं ,उनका इंतकाल हो जाता है। मरने से पहले वो दीवाल पर लिखकर जाते हैं – “बहू लड़का” घरवाले इसका मतलब यह निकालते हैं कि बहू के यहाँ लड़का देखना दादाजी की अंतिम इच्छा है। पूजा इस घर निकलने और रिश्ते को ख़तम करने की बहुत कोशिश करती है , लेकिन उसकी कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होती है।

एक नाटकीय घटनाक्रम में अबू सलीम करम को जगजीत के घर पर लड़के के वेश में देख लेता है। जगजीत , अबू को समझाता है कि ये पूजा का भाई है , और बेहद ही आवारा टाइप का है। भाई बहन में बिलकुल भी नहीं बनती है इसलिए ये शादी में भी शामिल नहीं हुआ। अबू की बहन जुमानी (सीमा पाहवा ) करम को देखकर उस पर फ़िदा हो जाती है। जुमानी शादीशुदा है और और उसका शौहर सोना भाई है लेकिन दोनों साथ में नहीं रहते हैं।

अब पूजा की हालत एक अनार सौ बीमार वाली हो जाती है। पूजा के चाहने वाले भी एक से ज्यादा हैं और करम के चाहने वाले भी एक से ज्यादा हैं। अबू अली को बहु से बच्चा चाहिए है और जयपाल श्रीवास्तव को दामाद से पक्की नौकरी। इन सब के बीच तरह सामंजस्य बनाते हुए कहानी आगे बढ़ती जाती है। कई दिलचस्प सीन पैदा होते हैं जिनको देखकर दर्शक लोट पोट हो जाते हैं।

अभिनय

आयुष्मान खुराना (Dream Girl 2)

पूजा और करमजीत के रूप में आयुष्मान खुराना ने बढ़िया काम किया है। इस फिल्म को अगर आयुष्मान खुराना की फिल्म कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। आयुष्मान की संवाद अदायगी और एक्सप्रेशन दोनों ही कमाल के हैं।

अनन्या पाण्डेय

परी श्रीवास्तव, करम की प्रेमिका के रोल में अनन्या पांडेय काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लगी हैं। फिल्म में अनन्या की मेहनत साफ़ नजर आती है। फिल्म बाय फिल्म अनन्या के अभिनय में मेच्योरिटी आती जा रही है। वैसे तो इनके हिस्से में काफी काम स्क्रीन आयी है , लेकिन उसमे भी बढ़िया काम किया है। जिसको देखकर दर्शकों को नुसरत भरुचा की कमी का अहसास नहीं हो पाता।

अन्नू कपूर,मनोज जोशी और अन्य कलाकार

अन्नू कपूर का और मनोज जोशी का अभिनय हमेशा की तरह लाजवाब है। टाइगर पांडेय के रोल में रंजन राज ने जबरजस्त अभिनय किया है। जब-जब परदे पर ये दिखाई दिए हैं , सारा सिनेमा हाल तालियों और सीटियों से गूज उठता था। सीमा पाहवा , विजयराज, असरानी , परेश रावल, अभिषीक बनर्जी सभी कलाकारों ने जबरजस्त अभिनय किया है।

संगीत

फिल्म का संगीत एवरेज से थोड़ा ऊपर है। इसका एक गाना “दिल का टेलीफोन” लोगों का काफी पसंद आया है , ये गाना एक लीगेसी भी है फिल्म के पहले भाग से। बाकी अन्य गीत साधारण हैं। फिल्म में कुल मिलाकर पांच गाने हैं।

Dream Girl 2 फ़िल्म का सन्देश

Dream Girl 2 फिल्म एक साथ कई सामाजिक सन्देश देती है :
1 – प्यार और शादी के लिए पैसा एक शर्त नहीं होना चाहिए।
2 – शादीशुदा लोगो को प्यार घर से बाहर ढूंढ़ने के बजाय अपने घर और बच्चों के बारे में सोचना चाहिए।
3 – दुनिया में काफी लोग हैं जो सिर्फ प्यार और अपनेपन की कमी की वजह से परेशान हैं।

हिट या फ्लॉप

Dream Girl 2 फिल्म में सभी कलाकारों ने काफी मेहनत की है। अब फिल्म हिट होगी या फ्लॉप इसका आखिरी फैसला दर्शक ही करेंगे। द इंडियन लाइफ की तरफ से फिल्म को 3.5 / 5 की रेटिंग दी जाती है।

अन्य जानकारी

Dream Girl 2 की हीरोइन कौन हैं ?

अनन्या पाण्डेय

क्या Dream Girl 2 की कहानी ड्रीम गर्ल-1 से आगे की है ?

दोनों फिल्मों की कहानी में कोई सम्बन्ध नहीं है।

Dream Girl 2 कब रिलीज हो रही है?

Dream Girl 2 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गयी है।

Dream Girl 2 v/s ड्रीम गर्ल-1 कौन बेहतर है ?

दोनों ही फिल्में काफी अच्छी हैं।

क्या Dream Girl 2 को परिवार के साथ देख सकते हैं ?

अवश्य देख सकते हैं।

Dream Girl 2 का बज़ट कितना है ?

Dream Girl 2 का बज़ट 35 करोड़ रुपये है।

क्या ड्रीम गर्ल-2 अपनी लागत वसूल कर पायेगी ?

ड्रीम गर्ल-2 अपनी लागत पहले हफ्ते में ही पूरी कवर कर लेगी।

Exit mobile version